कौन है Rasik Dave
रसिक दावे एक अभिनेता थे जो बोहोत से मूवी और टीवी शो में नजर आये है। इन्होने अपने करियर की शुरुआत गुजरात मोवी “पुत्र वधु ” से की थी।
इन्होने पौराणिक शो “महाभारत ” में नन्द जी की भूमिका निभाई थी। और 2006 में अपनी पत्नी के साथ डांस शो नच बलिये में भी नजर आ चुके थे।
Rasik Dave कैसे हुई इनकी मौत
Rasik Dave जी की तबियत पिछले 4 साल से ख़राब हालत में हे थी सूसने में आया है उनके किडनी में इन्फेक्शन हो चूका था जिससे उन्हें कमजोरी ,ब्लूडप्रेससेर की समस्या बोहोत ज्यादा हो गयी थी। वह 15 -२० दिनों से अस्पताल भर्ती थे। पर 29 जुलाई 2022 को निधन हो गया।