कौन है sharina ahmad ? क्यों है चर्चा मै।

Spread the love

Fineststar .in में आपका स्वागत है आज हम आपको sharina ahmad के जीवन के उपलब्धि के बारे में आपको बतायेगे। जो की छोटी उम्र में विदेशों तक प्रसिद्ध हो गयी है शरीना अहमद इंग्लिश सांग गाते है शरीना ऐसा गाना गाती है कि किसी को विश्वास नहीं होता की वो एक भारतीय है उसकी आवाज में पूरा इंग्लिश भाव ही आता है जो की हर हिंदुस्तानी के भाव में नहींआता । शरीना बिहार की रहने वाले है जिनके सांग सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग चल रहे है शरीना अक्सर अपने गाने सोशल मीडिया पर डालती रहती है। शरीना के वीडियो विदेशों में भी पसंद किये जाते है।

sharina ahmad ने कब से गाना गाना शुरू किया ?

शरीना को बचपन से गाना गानें का शौक था ,वो बचपन से ही गानें के प्रति आकर्षित थी। जब वो 8 वी कक्षा में थी तब शरीना ने स्कूल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया ,और अपने गाने की प्रस्तुति की। इनका गीत सबको पसंद आया वहाँ से शरीना अहमद का गीतों का सिलसिला शुरू हो गया। शरीना के गाने विदेशों तक देखे जाने लगे ,वो अपने पोस्ट इंटरनेशनल फेसबुक ग्रुप में शेयर करती थी शरीना अपने गानों को सोशल मीडिया में डालती थी , उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया की शुरू -शुरू में दूसरे देशों से बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट आते थे जबकि शुरू में उन्हें इंडिया के बुरे कमेंट आते थे। लेकिन समय के साथ फिर लोग शरीना को गाने के लिए appreciate करने लगे। शरीना की फेसबुक टीचर है जो उन्हें week में एक दिन की singing classes देती है।

शरीना ने बताया की उन्हें other country जैसे अफ्रीका ,पाकिस्तान ,नेपाल ,अमेरिका तक से interview के लिए बुलाया जा रहा है।

शरीना Future dream क्या है ?

शरीना अहमद future में इंटरनेशनल सिंगर बनना चाहती है ,और इंडिया को पुरे वर्ल्ड में represent करना चाहती है। शरीना अपना आइडल Justin bieber ,lady gaga को मानती है वो फ्यूचर में justin bieber के साथ Duet Song गाना चाहती है शरीना के गाने से प्रेरित होकर झारखण्ड सरकार ने इसे पुरुस्कार से सम्मानित किया है और एक गाना गाने का ऑफर भी दिया है , शरीना यही चाहती है की वो पुरे देश का नाम रोशन करे।

शरीना अहमद first song !

sharina ahmad song

Also Read– Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love

Leave a Comment