गायक kk (कृष्णकुमार कुन्नथ )द्वारा बॉलीवुड को दिए गए बेहतरीन गीतों का सफर

Spread the love

KK death: Auditorium & authorities under fire as VIDEO of chaos &  negligence surfaces

आज पूरा संगीत जगत शोक में डूबा है क्युकी हमारे बीच से एक बेहतरीन सिंगर यानि K K हमारे बीच नहीं रहे। अपनी आवाज से सबके दिल में राज करने वाले केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को केरल में हुआ था। और अभी उनकी उम्र सिर्फ 53 साल थी। और 31 मई 2022 दिन मंगलवार को उनका कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। केके ने संगीत जगत को एक से बढ़के एक गीत दिए है।

उनके इन गीतों के चलते उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड ,नेशनल अवार्ड ,स्क्रीन अवार्ड आदि बड़े बड़े पुरुस्कारो से केके को सम्मानित किया जा चूका है

केके द्वारा गाया गया पहला गीत

केके ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला डेब्यू गीत फिल्म माचिस (1996 )के लिए छोड़ आये हम वो गालिया गीत को गाया था। जो दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया गया। इसके बाद केके ने हम दिल दे चुके सनम 1999 फिल्म के लिए तड़प तड़प के गीत को गाया जिस गीत ने उन्हें एक नए राह में लाके खड़ा कर दिया .इस गीत से केके ने अपनी एक अलग पहचान बना ली। इसके साथ साथ केके ने दिल इबादत , खुदा जाने , ओ जाना , पिया आये न न दिलनशीं दिलनशी , आँखों में तेरी ,तू जो मिला ,दस बहाने आदि कई हिट गीतों को गाया। इसके साथ साथ केके ने कन्नड़ ,मलयालम ,तेलुगु,बंगाली आदि भाषाओ के गाने भी गाये है

केके के निधन का मुख्य कारण

खबरों के मुताबिक kk परफॉर्मेंस के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें तुरंत नज़दीक के ही हॉस्पिटल में लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंगर केके 31 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे के आसपास केके की मौत की खबर आई, तो किसी को भी इस खबर में यकीन नहीं हुआ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अक्षय कुमार स्वरा भास्कर समेत कई सेलेब्स ने केके की मौत पर शोक जताया है।अभी तक मौत की असल वजह (KK death reason) तो सामने नहीं आई है, लेकिनलोगो और डॉक्टरों के जानकारी में बताया जा रहा है कि केके की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई। केके जब कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान लाइव परफॉर्म कर रहे थे तो उसी दौरान उन्हें स्ट्रोक आया।और उस दौरान उन्हें बहुत पसीने भी आये। केके को तुरंत ही कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने केके को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर केके की मौत पर अभी कुछ भी खुलकर कहने से बच रहे हैं। 1 मई को सुबह उनके पोस्टमार्टम कराया गया। आज पुरे सम्मान और सादर के साथ उन्हें ममता बनर्जी के द्वारा उनको अंतिम विदाई दी जाएगी। सिर्फ 53 साल के उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए।

Shehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love

Leave a Comment