प्रभास और कृति सनेन की आने वाली मूवी आदिपुरुष का फर्स्ट लुक को लॉन्च कर दिया गया है ये बात प्रभास अपने इंस्टाग्राम से लोगो तो शेयर किया और कैप्शन में लिखा “शुरआत। अयोद्धया ,यूपी के सरायु नदी के तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करते हुए हमसे जुड़े
पोस्टर में देखा जा सकता है अभिनेता(प्रभास ) अपने घुटने में बैठ कर तीर-धनुष को आसमान की तरफ करके एक बोहोत ही अच्छा लुक दे रहे है
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ये भी बताया है की फिल्म का टीजर और पोस्टर को 2 अक्टूबर को सबके सामने लॉन्च किया जायेगा जिसे आप यूट्यूब में भी देख सकते हो। और इस फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करे तो इसे 12 जनवरी 2023 को IMAX और 3D में दिखाया जायेगा। ये फिल्म पांच भाषाओ में रिलीज़ होगी – हिंदी ,तमिल कन्नड़ ,मलयालम और तेलगू।
मोवी की कहानी श्री राम के जीवन के जीवन के ऊपर बनायीं गयी है जैसे रामायण में राम जी चरित्र के बारे में बताया गया है उसी को ये मूवी नए तरीके से लोगो के बीच में ला रही है। आपको बता दे ये मूवी 500 करोड़ की लगत में बन रही है जिसने राम जी का किरदार प्रभास और सीता माता का रोल कृति सेनन और रावण का रोल सैफ अली खान कर रहे है।
1 thought on “‘Adipurush’ का पोस्टर हुआ लॉन्च प्रभास दिखेंगे श्री राम रूप में।”