Anagha Bhosale Biography in hindi (2022)

Spread the love

Anagha Bhosale (actress)Age,Weight,Boyfriend,wiki(2022) Biography in hindi.

Introdution(परिचय )

Angha Bhosale

हेलो दोस्तों fineststar.in में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम अभिनेत्री अनघा भोसले के जीवन ,उनके करियर ,उम्र ,एजुकेशन ,फॅमिली ,बॉयफ्रेंड आदि के विषय में चर्चा करेंगे। Anagha Bhosale एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है और ये कई टेलीविजन शो और म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी है Anagha Bhosale अभी वर्तमान में टीवी शो अनुपमा में कार्य कर रही है जिससे वो काफी लोकप्रिय हो गयी है। Anagha Bhosale के बारे में और चर्चा नीचे दिए गए लेख में करेंगे ,उम्मीद है आपको पसंद आएगा।

Anagha Bhosale personal information(अनघा भोसले निजी जानकारी )

अनघा भोसले का जन्म 27 जनवरी 2000 को पुणे ,महाराष्ट्र में हुआ था। अनघा का पूरा नाम अनघा अरविन्द भोसले है अनघा एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुई थी अनघा को बचपन से ही एक्टिंग के प्रति जूनून था। इसलिए अनघा भोसले ने एक्टिंग में ही अपना करियर की शुरुवात करी .इनकी वर्तमान में आयु 22 साल है,अनघा ने अपना पहला डेब्यू साल 2020 में सीरियल दादी अम्मा मान जाओ से की, और अभी वो स्टारप्लस के शो अनुपमा में नंदिनी की भूमिका निभा रही है।

Name अनघा अरविन्द भोसले
Nick Name पीकू
Date of birth 27 जनवरी 2000
Current age 22 साल(2022 के अनुसार )
Birthplace पुणे ,महाराष्ट्र
School /University ज्ञात नहीं
Qualification स्नांतक
Zodiac Sign कुंभ राशि
Hometown पुणे
Nationality भारतीय
Religion हिन्दू
Profession अभिनेत्री,मॉडल
Debut (2020) दादी अम्मा ……. मान जाओ
Known For (अनुपमा शो में नंदिनी के भूमिका के लिए )

Anagha Bhosale Family & Education (अनघा भोसले परिवारऔरपढ़ाई )

अनघा भोसले के परिवार के बात करे तो उनका बहुत छोटा परिवार है उनके परिवार में उनकी मम्मी और पापा ही है वो अपने परिवार की इकलौती लड़की है। उनके पिता का नाम अरविंद भोसले और माता का नाम कल्पना भोसले है उनके कोई भाई बहन नहीं है बात करे अगर अनघा के पढ़ाई के बारे में तो वो स्नांतक है पर उनके कॉलेज और स्कूल की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

Father Name अरविंद भोसले
Mother Name कल्पना भोसले
Brother Name नहीं है
Sister Name नहीं है

Anagha Bhosale physiacal appearance(अनघा भोसले शारीरक बनावट )

अनघा भोसले काफी खूबसूरत और आकर्षित लगती है अनघा अपने फिगर को मेन्टेन करने के लिए अच्छी डाइट फोलो करती है अनघा की हाइट 5 फुट और 5 इंच है

Height 5 फुट “5 “इंच
Weight 55 kg
Body Measurement 34 -28 -36
Hair colour भूरा
Eye colour काला
skin colour गोरा

Anagha Bhosale marriage & boyfriend(अनघा भोसले शादी और बॉयफ्रेंड )

बात करें अगर अनघा के अफेयर्स के बारे में तो खबरों के अनुसार उनका नाम अनुपमा सीरियल में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत से जोड़ा जा रहा था। पर अनघा ने बताया की वे सिर्फ अच्छे दोस्त है। और उनके शादी की बात करे तो वो अभी अविवाहित है और सिंगल है।

Angha Bhosale Friend

Anagha Bhosale career (अनघा भोसले करियर जानकारी )

अनघा भोसले बचपन से ही एक्टिंग की ख्वाइश रखी और इसलिए वो अपनी पढ़ाई के बाद मुंबई आ गई ,फिर उन्होंने ऑडिशन देने शुरू किए तत्पश्चात उन्हें साल 2020 में अपना पहला डेब्यू मिला जो सीरियल दादी अम्मा मान जाओ में दिया गया। इसमें इन्होने श्रद्धा झावर का किरदार निभाया।

उसके बाद उन्होंने सीरियल अनुपमा में नंदिनी की भूमिका निभाई इस सीरियल से इन्हे काफी लोकप्रियता मिला। और वो घर घर पहचाने लगे। इसके साथ साथ अघना भोसले ने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है जिसमे दिल नु दिलदार ,आंखा विच ,झूठा लगदा शामिल है। अनघा ने नीलकंठ जूलर्स के लिए फोटोशूट भी किया है।

Angha Bhosle TV show

  • दादी अम्मा मान ……. जाओ ( 2020 )
  • अनुपमा( 2020 -2022 )वर्तमान में जारी

Angha Bhosle Music Video

  • Dil Nu Dildaar
  • Akhaa Vich
  • Jhoota lagda

Anagha Bhosale favorite thing(अनघा भोसले पसंदीदा चीजें )

Favourite Destination लन्दन ,सिंगापुर
Favourite Food राजमा चावल ,पानी पूरी
Favourite colour आसमानी ,सफ़ेद
Favourite Actor शारुख खान , आमिर खान
Favourite Actress माधुरी दीक्षित
Favourite Hobby डांस करना , ट्रेवेल करना
Favourite Pet डॉगी
Favourite movie हम आपके है कौन

Some fact about Anagha Bhosale (अनघा भोसले के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • अनघा भोसले कृष्णा भगवान की बहुत बड़ी भक्त है।
  • अनघा को डॉगी बेहद पसंद है। उनके डॉगी का नाम scrappy है।
  • अनघा भोसले ने टेलीविज़न डेब्यू 2020 में किया था।
  • अनघा भोसले अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है।
  • अनघा अभी सिंगल है।
  • उनके इंस्टाग्राम में अभी 999 k फॉलोवर्स है
  • अघना भोसले को यात्रा करना बहुत पसंद है।

Anagha Bhosale instagram

Also read-

Shehnaz kaur Gill;

Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

Hansika Motwani wiki,

Madalsa sharma biography in hindi

Sudhanshu Pandey biography in hindi

Smriti Mandhana Biography in hindi

Rupali Ganguly (Anupama Shah )


Spread the love

1 thought on “Anagha Bhosale Biography in hindi (2022)”

Leave a Comment