Ananya panday biography in hindi (2022)

Spread the love

Introduction (परिचय )

Ananya panday

हैलो दोस्तों fineststar.in में आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल में हम अभिनेत्री Ananya panday के जीवन ,करियर ,उम्र ,एजुकेशन ,फॅमिली ,बॉयफ्रैंड आदि के विषय में चर्चा करेंगे ये फिल्म स्टार चंकी पांडये की बेटी है और इन्होने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत student of the year 2 से की थी। उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकरी आपको पसंद आएगी।

Ananya panday   personal Information (  अनन्या पांडे निजी जानकारी )

अनन्या पांडेय का बचपन

Ananya panday का जन्म 30 अक्टूबर 1998 में हुआ था इनका जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र में ही हुआ था। ये एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार से है। इनका बचपन से ही सपना था की ये एक अभिनेत्री बने जिसके लिए इनको ज्यादा मेहनत नहीं करने पड़ी इनके पापा के वजहें से इन्हे बोहोत ही जल्दी फिल्मो में काम मिलने लग गया।

Name अनन्या पांडेय
Nickname अनु
Date of Birth 30 /05/1998
Current Age(2022 ) 24 साल
Birthplace मुंबई ,महारष्ट्र
school &University स्कूल -धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल ,मुंबई
कॉलेज -कैलिफोनिया विश्वविद्यालय ,लॉस एंजिलिस
Education  स्नातक
Zodiac sign वृच्छिक
Religion हिन्दू
Nationalityभारतीय
profession अभिनेत्री ,डांसर,मॉडल
Debut स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (2019 )

Ananya panday  Physical Appearance(   अनन्या पांडे शारीरिक बनावट )

Ananya panday

Ananya panday बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक फिगर की मालकिन है। आये दिन हॉट लुक की वजह से चर्चा का विषय बन जाती हैअपने फिगर को मेन्टेन करने के लिए वो अच्छी डाइट और जिम का सहारा लेती है। अनन्या की शारीरिक बनावट काफी अच्छी है।

Height 5 फुट “7 ” इंच
Weight 50 kg
Body Measurement 32 -26 -34
Eye colour गहरा भूरा
Hair colour काला
Skin Colour गोरा

Ananya panday  Family & Education (  अनन्या पांडे परिवार और पढ़ाई )

अनन्या पांडेय ने अपना बचपन काफी ऐशो आराम से व्यतीत किया है एक स्टारकिड होने की वजह से उन्हें अपने करियर में बहुत फायदा मिला। अनन्या का जन्म एक जाने माने अभिनेता चंकी पांडेय के घर हुआ। अनन्या पांडेय एक हिन्दू परिवार से तालुक रखती है उनके पिता का नाम चंकी पांडेय है जो की एक बॉलीवुड अभिनेता है उनकी माता का नाम भावना पांडेय है जो की एक फैशन डिजाइनर है अनन्या पांडेय की बहन भी है जिसका नाम रिसा पांडेय है।

बात करे अगर अनन्या की स्कूली शिक्षा की तो उन्होंने अपने शुरुवाती शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी करि उसके बाद अनन्या ने अपनी स्नांतक की पढ़ाई कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स से अपनी फैशन स्टडी की पढ़ाई पूरी की।

Father Name चंकी पांडेय
Mother Name भावना पांडेय
Sister Name रिसा पांडेय
Brother name ज्ञात नहीं

Ananya panday Boyfriend & Affairs अनन्या पांडेय बॉयफ्रेंड और अफेयर्स )

खबरों की माने तो अनन्या पांडेय की बॉयफ्रेंड और अफेयर्स की खबरे तब चर्चे में हुई जब वो अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ के साथ ज्यादातर दिखने लगी , तब अनन्या का नाम टाइगर के साथ जोड़ा गया। पर बाद में टाइगर श्रॉफ ने इसे दोस्ती में बदल दिया। इसके साथ साथ इनका नाम एक्टर ईशान खट्टर के साथ भी जोड़ा गया था। इन्होने अपना रिशता सोशल मीडिया से 3 साल तक दूर रखा।

Ananya panday  Career (  अनन्या पांडे का करियर )

अनन्या पांडेय ने अपने करियर की शुरुवात साल 2019 में आई फिल्म student of the Year 2 से करी। जिसमे ये टाइगर श्रॉफ और तारा शुतरिया के साथ नजर आई। और ये फिल्म अनन्या के लिए काफी अच्छी साबित हुई।

Student of the Year 2 - Wikipedia

इसके बाद अनन्या पांडेय पति पत्नी और वो फिल्म में नजर आई। जिसमे ये कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ लीड रोल में नजर आई। ये फिल्म 1978 में आई फिल्म की ही रीमेक थी,

इसके बाद 2020 में अनन्या पांडेय की फिल्म खाली पिली आई।

Khaali Peeli Will Release On ZEE-Plex

जिसमे अनन्या ईशान खट्टर के साथ नजर आई इस फिल्म में अनन्या पांडेय पूजा गुर्जर नाम की लड़की की भूमिका में नजर आई। इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया। मतलब अनन्या पांडेय ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है वो सभी ही हिट साबित हुई है।

Gehraiyaan Movie (2022) | Trailer, Cast and Review

2022 में अनन्या पांडेय की गेहराईया फिल्म नजर आई जिसमे ये दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई। पर ये फिल्म अनन्या के लिए अच्छी साबित नहीं हुई क्योकि लोगो के द्वारा ये खास पसंद नहीं की गई।

अनन्या द्वारा किये गई फिल्में की सूची

  • स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (2019)
  • पति पत्नी और वो (2019)
  • खाली पीली( 2020)
  • गेहराईया (2022)

Ananya panday  Favourite Thing (  अनन्या पांडे पसंदीदा चीजें )

Favourite Destinationन्यूयॉर्क ,लन्दन
Favourite Hobbyडांसिंग , यात्रा करना और पार्टी करना
Favourite Foodपिज़्ज़ा , चॉकलेट , बर्गर
Favourite Actorवरुण धवन , लियोनार्डो डिकैप्रियो ,चंकी पांडेय
Favourite Actressकाजोल, जेनिफर लॉरेंस
Favourite Colourकाला ,सफ़ेद ,बैगनी
Favourite petडॉगी
Ananya with her pet dog fudge

Some Fact About Ananya panday  (  अनन्या पांडे के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • अनन्या पांडेय अपनी मम्मी पापा की सबसे बड़ी बेटी है
  • अनन्या पांडेय आज की समय की प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है
  • अनन्या पांडेय कोबचपन से चश्मों का बहुत शौक है
  • अनन्या पांडेय शारुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर की बहुत करीबी दोस्त है
  • अनन्या पांडेय अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कौन्सियस रहती है
  • अनन्या पांडेय को जानवर काफी पसंद है उंनका एक डौगी है जिसका नाम फज है
  • 2020 में अनन्या पांडेय 31 the times of India में the most desirable women बनी।
  • अनन्या पांडेय के पास काफी बड़े बड़े ब्रांडो की कारे है जिनका उन्हें बहुत शोक है जिसमें मेरसेदेज़ E class , स्कोडा कोडिअक ,हुंडई सांता fe जैसे कारे शामिल है
  • अनन्या पांडेय की नेटवर्थ 29 करोड़ के आस पास है
  • अनन्या पांडेय अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी सुंदर फोटो अपलोड करती रहती है
  • उनके इंस्टग्राम अकाउंट में इनके 22 .3 मिलियन फॉलोवर्स है।

Ananya with her freinds

Ananya panday  Awards (  अनन्या पांडे पुरुस्कार )

FilmFare Award For Best Female Debut 2020 फॉर पति पत्नी और वो
Screen Award for Best Fresh Talent 2019
Zee Cine Awards For Best Female Debut फॉर स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 2020

Ananya panday instagram

Also ReadShehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,

आज के इस लेख में   अनन्या पांडे से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया गया है और ये सब जानकारी इंटरनेट द्वारा ही लिया गया है। अगर इसमें आपको कुछ गलत लगे तो आप हमें ईमेल जरिये बता सकते , अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप fineststar.in के और आर्टिकल पढ़िएगा ,हमारे वेबसाइट में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।


Spread the love

3 thoughts on “Ananya panday biography in hindi (2022)”

  1. ananya panday is a very beautiful actress. Whose every film goes super duper in Bollywood. I am a big fan of ananya panday. Whatever you have written about them in your blog. I liked that very much. Keep writing better like this.

    Reply

Leave a Comment