Dharmesh Yelande wiki (2022) age, Education, Career, Struggle , family, girlfriend in Hindi

Spread the love

Introduction (परिचय )

इस आर्टिकल हम Dharmesh Yelande के जीवनी से परिचित होंगे ,धर्मेश का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को वड़ोदरा ,गुजरात में हुआ था ,धर्मेश एक फेमस डांसर ,कोरियोग्राफर ,और एक एक्टर है धर्मेश अपने लोकप्रिय रूप “धर्मेश सर ” के नाम से भी जाने जाते है। धर्मेश बॉलीवुड में काफी समय से काम कर रहे है जिसमे से वो ABCD ,ABCD 2 ,बैंजो ,नवाबजादे ,स्ट्रीट डांसर जैसे फिल्मों में काम कर चुके है और धर्मेश ने गुजरती फिल्म Saflata OKm में भी काम किया है ,इसके अलावा वो डांस इंडिया डांस 2 जैसे शो में भाग लेने के लिए भी जाने जाते है। डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स, और डांस सुपरस्टार, सभी ज़ी टीवी पर प्रसारित होते थे । उन्होंने डांस शो, बूगी बूगी जीता है और डांस इंडिया डांस (सीजन 2) में पहली बार उपविजेता रहे हैं।

dharmwsh first performentions
dharmesh first performance

Dharmesh yelande personal information (धर्मेश येलंडे निजी जानकारी )

NAME धर्मेश येलांडे
NICKNAME धर्मेश सर
DATE OF BIRTH31 अक्टूबर 1983
CURRENT AGE 39 साल (2022के आधार पर )
BIRTHPLACE वड़ोदरा,गुजरात
HOMETOWN वड़ोदरा ,गुजरात भारत
SCHOOL बरोदा हाई स्कूल ,वड़ोदरा
ZODIAC SIGN वृश्चिक
N2ATIONALITY भारतीय
RELIGIONमराठी,हिन्दू
PROFESSION डांसर ,कोरियोग्राफर ,अभिनेता
DEBUT फिल्म -टीस मारखान (कोरियोग्राफर के रूप में )
फिल्म -ABCD (अभिनेता के रूप में )
FAMOUS FOR धर्मेश सर (डांसर के रूप में )

Dharmesh yelande Family &Education (धर्मेश येलंडे परिवार और पढ़ाई )

Dharmesh Yelande एक मराठी परिवार से सम्बंधित है पर वो खुद को गुजराती मानते है ,क्योकि उनका जन्म स्थल गुजरात रहा है और उनकी जीवनी भी गुजरात से ही शुरू हुई थी ,धर्मेश एक काफी गरीब परिवार से थे और उन्होंने अपने करियर को बनाने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया था ,उनके पिता एक समय में चाय की दुकान चलाते थे और उनकी माता एक गृहणी है धर्मेश दो भाई है जिनका नाम कल्पेश येलांडे और विकी येलांदे है धर्मेश ने स्कूली शिक्षा बरोदा हाई स्कूल ,वड़ोदरा से पूरी की थी ,

Dharmesh sir physical appearance (धर्मेश येलंडे शारीरिक उपस्थिति )

HEIGHT5 “फुट 6 “इंच
WEIGHT60 kg
HAIR COLOUR काला
EYE COLOUR काला
SKIN COLOUR सांवला

Dharmesh yelande Career (धर्मेश येलंडे करियर )

Dharmesh Yelande ने अपनी शुरुवाती दिनों में उन्होंने बहुत ही दिक्कतों और मेहनत का सामना किया है जिससे वो आज एक सफल डांसर ,कोरियोग्राफर ,और एक अभिनेता बन चुके है इन सबके पीछे धर्मेश सर ने कड़ी मेहनत की है ,धर्मेश ने अपने करियर की शुरुवात साल 2007 में डी डी नेशनल में आने वाले शो एयरटेल क्रैज़ी किया रे के फर्स्ट रनरअप बनके किया। उसके बाद साल 2008 में इन्होने बूगी वूगी शो को जीता , 2009 में उन्होंने ज़ी टीवी शो डांस इंडिया डांस सीज़न 2 में भाग लिया और शो के पहले रनर अप बने वह लगातार रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के स्पिन ऑफ में दिखाई दिए, 2011 में उन्होंने डांस के सुपरस्टार में भाग लिया और 2O13 में शो के विजेता बने, 2020 में स्टार प्लस पर डांस रियलिटी शो डांस प्लस के कप्तान रह चुके हैं, धर्मेश ने कलर्स टीवी के रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 10 मे भी भाग लिया था

Dharmesh yelande career in Bollywood

  • धर्मेश सर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुवात साल 2010 में आई फिल्म टीस मार खान (Tees Maar Khan )से की थी जिसमे इन्होंने इसकी टाइटल सॉन्ग की कोरियोग्राफी की थी ,
  • साल 2013 में आई फिल्म ABCD (any body can dance )में भी धर्मेश नजर आये,
  • इसके बाद धर्मेश ABCD 2 में भी नजर आये ,
  • 2016 में बैंजो फिल्म में धर्मेश सर ने ग्रीज़ के रोल में दिखाई दिए ,
  • 2018 में नवाबजादे में धर्मेश सर ने पुनीत पाठक और राघव जुयाल के साथ काम किया ,
  • साल 2020 में स्ट्रीट डांसर में धर्मेश सर ने वरुण धवन ,श्रद्धा कपूर ,सलमान यूसुफ खान ,पुनीत ,राघव ,प्रभु देवा और नुरा फ़तेह के साथ काम किया और ये फिल्म दर्शको को बेहद पसंद भी आयी थी।
  • धर्मेश सर डांस दीवाने 3 सीजन में बतौर जज नजर आये
dharmesh sir in dance deewane show

Dharmesh yelande Family ,girlfriend & more (धर्मेश येलंडे परिवार ,गर्लफ्रेंड और अन्य )

FATHER ज्ञात नहीं
MOTHER ज्ञात नहीं
SISTERनहीं
BROTHER(विकी येलांडे )
(कल्पेश येलांडे )
GIRLFRIEND ब्रेशना खान
MARRIED अविवाहित
CHILDREN नहीं
dharmesh with her girlfriend

Dharmesh yelande Favourite Things (धर्मेश येलंडे पसंदीदा चीजे )

FAVOURITE FOOD सेव उसल ,रसमलाई
FAVOURITE HOBBYडांसिंग ,एक्टिंग ,ट्रैवेलिंग
FAVOURITE ACTOR नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ,इरफ़ान खान ,वरुण धवन
FAVOURITE DESTINATION गोवा
FAVOURITE PET डॉग ,घोड़ा
FAVOURITE DANCER रेमो डिसूज़ा ,प्रभु देवा

Some Fact About Dharmesh sir (धर्मेश सर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • धर्मेश को बचपन से ही डांस के प्रति जूनून था.
  • इन्हे यात्रा और क्रिकेट का शौक है
  • धर्मेश ,धर्मेश सर के नाम से फेमस है कभी कभी उनकी माँ भी उन्हें इस नाम से पुकारती है।
  • इन्हे डॉगी और घोडा बेहद पसंद है
  • धर्मेश के डॉगी का नाम कॉफी है।
  • धर्मेश येलंडे ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है
  • इनके डांस अकादमी का नाम D “virus academy है
  • धर्मेश अपने social मीडिया में एक्टिव रहते है और आये दिन अपनी फोटोज डालते रहते है।
  • इनके इंस्ट्राग्राम अकॉउंट में धर्मेश के 4 .6 मिलियन फॉलोवर्स है।
dharmesh in childhood

Also Read– Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,

Malaika Arora


Spread the love

Leave a Comment