Dhavni Bhanushali Biography in hindi (2022),song’s Age, weight, birthday, family, career & more in Hindi

Spread the love

Table of Contents

Introduction (परिचय )

Dhavni Bhanushali

हैलो दोस्तों fineststar.in में आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल में हम भारतीय सिंगर Dhavni Bhanushali के जीवन ,करियर ,उम्र ,एजुकेशन ,फॅमिली ,बॉयफ्रैंड आदि के विषय में चर्चा करेंगे।ध्वनि आज के समय की सबसे कम उम्र की और एक चर्चित गायिकायो में से एक है ध्वनि को लोकप्रियता फिल्म{ वेलकम टू न्यूयॉर्क के गीत इश्तेहार } और सत्यमेय जयते फिल्म के गाने “दिलबर” से मिली ।ध्वनि भानुशाली के बारे में और चर्चा नीचे दिए गए लेख में करेंगे उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई जानकरी आपको पसंद आएगी।

Dhvani bhanushali personal Information (ध्वनि भानुशाली निजी जानकारी )

ध्वनि भानुशाली का जन्म 2 जून 1998 को मुंबई ,महाराष्ट्र में हुआ था। ध्वनि बचपन से ही सिंगिंग के प्रति लगाव दिखाती थी महज 5 साल के उम्र से ही ध्वनि गाने गुनगुनाया करती थी। इसके साथ साथ वो अपने स्कूल के सिंगिंग कॉम्पिटिशन में भी भाग लिया करती थी। ध्वनि भानुशाली ने अपने करियर की शुरुवात यूटूबर कवर सोंग्स से किया जिसमे उन्होंने shape of you , carpool mashup , गुलाबी आँखे ,कबीरा जैसे कवर सांग गाये। इनके इस कवर सांग को बहुत ही काम समय में लाखो में व्यूज मिलने लगे। लोगो ने ध्वनि भानुशाली के इस गाने को बहुत पसंद किया

Dhvani bhanushali childhood picture
Name ध्वनि भानुशाली
Date of Birth 2 जून 1998
Current Age 24 साल (2022 के अनुसार )
Birthplace मुंबई ,महाराष्ट्र
School /Universityस्कूल -प्राइवेट स्कूल मुंबई
कॉलेज -(HR कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स) ,मुंबई
Qualificationस्नांतक (बिज़नेस मैनेजमेंट एंड एंट्रेप्रेन्योशिप
Zodiac signमिथुन
Religionहिन्दू
Nationalityभारतीय
Professionसिंगर ,मॉडल
Debut song इश्तेहार गीत
known Forदिलबर सांग ,वास्ते सांग

Dhvani Bhanushali Family & Education (ध्वनि भानुशाली परिवार और पढ़ाई )

ध्वनि भानुशाली का जन्म एक हिन्दू (गुजराती ) परिवार में हुआ था। ध्वनि के परिवार में उनकी माता -पिता और उनकी एक छोटी बहन है ,ध्वनि भानुशाली के पिता का नाम विनोद भानुशाली है जो की पेशे से एक ग्लोबल मार्केटिंग औरमीडिया पब्लिशिंग टी सीरीज के अध्यक्ष है इनकी माता का नाम रिंकू भानुशाली है जो एक हाउसवाइफ है ध्वनि भानुशाली एक छोटी बहन है जिसका नाम दिया भानुशाली है अभी वो पढ़ाई कर रही है।

Dhavni ‘with her Father

ध्वनि भानुशाली की शिक्षा की बात करे तो ध्वनि भानुशाली अपने पढ़ाई में काफी होशियार थी उन्होंने अपनी शुरुवाती पढ़ाई मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल से पूरी करि। उसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई HR कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई के कॉलेज से अपनी बिज़नेस मैनेजमेंट एंड entrepreneurship में स्नांतक किया।

Father Nameविनोद भानुशाली
Mother Name रिंकू भानुशाली
Sister Nameदिया भानुशाली
Brother Nameनहीं है

Dhavni bhanushali Physical Appearance (ध्वनि भानुशाली शारीरिक उपस्थिति )

यह कहना बिल्कुल गलत होगा की ध्वनि भानुशाली किसी अभिनेत्री से कम है उनकी पर्सनालिटी अभिनेत्रीयो को बराबर की टक्कर देती है वो दिखने में काफी सुन्दर और आकर्षित है। इसलिए ध्वनि भानुशाली अपने गानो में ज्यादातर खुद ही हीरोइन बन जाती है जो उनके फैंस को भी काफी पसंद आता है। अपनी फिटनेस के लिए वो जिम का सहारा लेती है और हेअल्थी डाइट भी फॉलो करती है।

Height “5 ” फुट 6 इंच
Weight 56 kg
Body Measurement 33 -28 -34
Eye colour काला
Hair Colour भूरा
Skin Colour गोरा

Dhavni Bhanusali Career (ध्वनि भानुशाली करियर )

ध्वनि की शुरुवात तब हुई जबवह 15 साल की थी तब वो मशहूर फेमस सिंगर हिमेश रेशमिया से मिली और उनके सामने एक गाना गाया जो उन्हें बहुत पसंद आया और उन्होंने ध्वनि को वोकल ट्रेनिंग की सलाह दी। उसके बाद ध्वनि भानुशाली ने western classical music और हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिकल में ट्रेनिंग हासिल की।

ध्वनि भानुशाली ने अपने करियर की शुरुवात बतौर यूटूबर सिंगर से शुरू करि जिसमे उन्होंने अपने कवर सांग को गाया करती थी जिसमे उन्होंने हमसफ़र , जब तक ,कबीरा ,ये जवानी है दीवानी ,गुलाबी आँखे जैसे गानो को अपनी आवाज में गाया। उनके द्वारा गाये गए कवर सांग लोगों द्वारा बहुत पसंद किये। और काफी लम्बे समय के बाद आखिर कार ध्वनि भानुशाली को बॉलीवुड में प्लेबैक करने का मौका मिला।

ध्वनि भानुशाली ने अपनी पहली प्लेबैक सिंगिंग साल 2018 में फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म के लिए किया जिसमे उन्होंने सिंगर राहत फ़तेह अली खान के साथ इश्तेहागाने का मौका मिला।

इसके बाद ध्वनि भानुशाली को सत्यमेय जयते फिल्म में’ दिलबर “सांग गाने का मौका मिला जिसमे वो नेहा कक्कर के साथ नजर आई। और इस गाने को एक ही दिन में 25 मिलियन व्यू प्राप्त हुए। जो ध्वनि भानुशाली के बहुत बड़ी कामयाबी साबित हुई। और इस गाने ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला ,इसके बाद ध्वनि की काफी सारे गाना गाने का मौका मिला जो एक से बढ़कर हिट साबित हुई। जिसमे –इशारे तेरे ,दुनिया ,लैला ,मुखड़ा वेख के ,दे दे प्यार दे ,हमनवा मेरे ,सइया सायको , किन्ना सोडा आदि सांग में ध्वनि ने अपनी आवाज दी।

इसके बाद ध्वनि ने अपने कुछ म्यूजिक वीडियो भी बनाई जिसमे जिसमे साल 2018 में लेजा रे सांग को रिलीज किया जो जो सुपरहिट सांग साबित हुआ जिसमे अब 890 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए है इसके बाद ध्वनि का साल 2019 में ध्वनि का वास्ते सांग आया जिसमे गाना रिलीज होने के कुछ ही समय में युटुब पर 1 बिलियन व्यू मिल गए यह गाना युटुब पर सबसे ज्यादा देखने वाला सांग साबित हुआ और बहुत वायरल भी हो गया। और ये युटुब पर सबसे ज्यादा देखने वाला सांग भी बन गया। और ये गीत भारत का टॉप टेन गानो की लिस्ट में शामिल हो गया।

2020 में ध्वनि ने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ एक गाना तैयार किया जिसके बोल थे” बेबी गर्ल” वो सांग भी रातो रात हिट हो गया और देखते ही देखते इस गाने ने भी 420 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिए।

ध्वनि भानुशाली द्वारा गाये गए गानो की लिस्ट

  1. इश्तेहार
  2. दिलबर
  3. वास्ते जा भी दू
  4. बेबी गर्ल
  5. लेजा रे , लेजा रे
  6. सायको सइया
  7. दुनिया
  8. किन्ना सोडा
  9. रुला दिया
  10. बेखयाली
  11. इशारे तेरे
  12. गल्ला गुरियाँ
  13. तुम ही आना
  14. ना जा तू दूर
  15. लैला
  16. मुखड़ा वेख के
  17. में तेरी तू
  18. नाची नाची
  19. वीरे
  20. राधा
  21. नयन
  22. मेरा यार
  23. Dyanamite
  24. मेहंदी
  25. candy
  26. पर्दा दारी
  27. हमसफ़र
  28. तेरे मेरे दर्मिया है

Dhavni Bhanushali Boyfriend & Affairs (ध्वनि भानुशाली बॉयफ्रेंड और अफेयर्स )

ध्वनि भानुशाली वर्तमान में सिंगल है और अब तक उनके अफेयर्स की खबरें नहीं आई है ध्वनि भानुशाली अपने लाइफ में बिंदास है उन्होंने अभी इन सब बारे में अभी कुछ नहीं सोचा है अभी ध्वनि भानुशाली का पूरा फोकस अपने करियर पर है।

Dhavni Bhanushali favourite thing & Networth (ध्वनि भानुशाली पसंदीदा चीजे और धन सम्पति )

ध्वनि भानुशाली ने अपनी दम पर और अपनी मेहनत से अच्छी खासी सम्पति जुटा चुकी है ध्वनि का मुख्य व्यवसाय सिंगिंग करना ,मॉडलिंग और कंपोजर है जो आज की जानी मानी सिंगर है जो आज के समय की सबसे ज्यादा चार्ज करने वाली सिंगरों में से एक है। खबरों के अनुसार ध्वनि भानुशाली की कुल सम्पति 15 करोड़ लगभग है इनके पास बहुत सारे कार कलेक्शन भी है। जिसमें ऑडी Q 7 ,हौंडा सिटी ,रेंज रोवर वेलर शामिल है।

Favourite Food समोसा ,शाकाहारी भोजन ,पाव भाजी
Favourite destination लन्दन ,यूरोप
Favourite Hobby ट्रवेलिगं करना ,पढ़ना ,सिंगिंग करना
Favourite Actor शारुख खान
Favourite Actress आलिया भट्ट ,करीना कपूर
Favourite Singer अरिजीत सिंह ,आतिफ असलम ,श्रेया घोषाल
Favourite pet डॉगी ,हॉर्स
Favourite colour काला ,गुलाबी ,सफ़ेद
Net worth 15 करोड़ लगभग

Dhavni bhanushali Awards & Achievements List

  1. Screen Awards फॉर बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल फॉर द सांग “दिलबर “(2019 )
  2. Mirchi social Media star -Listener ‘s choice अवार्ड winner 2020
  3. Mirchi Music Awards -Special Award Winner 2021

Some Fact About Dhavni Bhanusali (ध्वनि भानुशाली के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

ध्वनि की वर्तमान में आयु 24 साल है
ध्वनि ने काफी छोटी सी उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था
ध्वनि का सपना है की वो मशहूर म्यूजिक कंपोजर A.R . रहमान के साथ काम करना है
इन्हे डॉगी बेहद पसदं है
ध्वनि को ट्रेवल करना भी बहुत पसंद है।

लेजा लेजा रे ,और वास्ते जैसे गाने गाना के बाद ध्वनि रातों रात स्टार बन गई थी।
ध्वनि को अपने खुद के गाने लिखने का बहुत शौक है
2018 में ध्वनि को गौरव आइकॉन अवार्ड दिया गया था
ध्वनि खाने की भी शौकीन है
ध्वनि अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहतीहै और आये दिन अपने नए नए फोटोज और अपने अपकमिंग म्यूजिक के बारे मेंअपने फैंस को अपडेट करते रहते है।
ध्वनि के इंस्टाग्राम अकाउंट में उनके 6 .8 मिलियन फॉलोवर्स है

Dhavni Bhanusali In Instagram

 
आज के इस लेख में  ध्वनि भानुशाली या से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया गया है और ये सब जानकारी इंटरनेट द्वारा ही लिया गया है। अगर इसमें आपको कुछ गलत लगे तो आप हमें ईमेल जरिये बता सकते , अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप fineststar.in के और आर्टिकल पढ़िएगा ,हमारे वेबसाइट में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।  

Also read –


Spread the love

2 thoughts on “Dhavni Bhanushali Biography in hindi (2022),song’s Age, weight, birthday, family, career & more in Hindi”

Leave a Comment