harnaaz kaur sandhu Biography in Hindi(2022)और जानें मिस यूनिवर्स से जुड़ी कुछ बातें !

Spread the love

Table of Contents

Introduction (परिचय )

Harnaaz kaur sandhu profile

हैलो दोस्तों fineststar.in मे आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल मे हम harnaaz kaur sandhu Miss Universe के जीवन के बारे में ,उनके करिअर ,उम्र ,एजुकेशन ,फॅमिली ,बॉयफ्रेंड यदि के बारे मे आपको बताएंगे । harnaaz kaur sandhu ने महज 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया। इससे पहले यह ख़िताब भारतीय अभिनेत्री सुस्मिता सेन और लारा दत्ता ने अपने नाम किया था।

harnaaz kaur sandhu personal Information (  हरनाज़ कौर संधु निजी जानकारी )

हरनाज़ कौर संधू का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 3 मार्च 2000 को हुआ था।और उनका जन्मस्थल गुरदासपुर ,पंजाब है।

Name हरनाज़ कौर संधू
Nickname कैंडी
Date of Birth 3 मार्च 2000
Current Age 22 साल (2022 के अनुसार )
Birthplace गुरदासपुर ,पंजाब
school &Universityस्कूल – शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़
कॉलेज -गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स ,चंडीगढ़
Qualification  पोस्ट ग्रेजुएट
Zodiac sign मीन राशि
Religion सिख
Nationality भारतीय
profession मॉडल ,अभिनेत्री
Know For  मिस यूनिवर्स

Harnaaz kaur Sandhu Family &Education (हरनाज़ कौर संधू परिवार और पढ़ाई )

हरनाज़ कौर एक पंजाबी सिख परिवार से तालुक रखती है हरनाज़ कौर शुरू से ही शांत स्वभाव की थी हरनाज़ कौर की वर्तमान आयु 22 साल है हरनाज़ के पिता का नाम प्रीतमपाल सिंह संधू है जो की पेशे से एक रियाल्टार है ,उनकी माता का रबिन्द्र कौर संधू है जो की पेशे से एक स्त्री विशेषज्ञ की डॉक्टर है उनके भाई का नाम हरनूर सिंह संधू है जो की एक म्यूजिक डायरेक्टर है। बात करे अगर हरनाज़ के प्रारम्भिक शिक्षा की तो वो उन्होंने चंडीगढ़ में स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल से पूरी करि उसके बाद हरनाज़ कौर ने चंडीगढ़ के ही गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से अपने स्नांतक पूरी करि और अभी वो कॉलेज से M .A अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है।

Father Name प्रीतमपाल सिंह सिंधू
Mother Name रबिन्द्र कौर संधू
Brother Name हरनूर सिंह सिंधू
Sister Name ज्ञात नहीं

Harnaaz kaur sandhu Physical Appearance(   हरनाज़ कौर संधू शारीरिक बनावट )

हरनाज़ कौर संधू बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक है और वो अपनी ख़ूबसूरती से किसी भी अभिनेत्री को बराबर की टक्कर दे सकती है उनके मिस यूनिवर्स बनने में उनकी ये सुंदरता का अहम् रोल रहा। वो अपनी सेहत और फिटनेस कोबरक़रार करने के लिए अच्छी डाइट फॉलो करती है और योग का भी सहारा लेती है।

Height 5 फुट “9 “इंच
Weight 55 kg
Body Measurement 34 -26 -34
Eye colour भूरा
Hair colour गहरा भूरा
Skin Colour गोरा

 हरनाज़ कौर संधु ने अपने करियर की शुरुवात कैसे करी ?

  • हरनाज़ कौर संधू भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स है। और ये मुकाम उन्होंने अपने मेहनत से हासिल की है।
  • हरनाज़ कौर ने बतौर एक मॉडल के रूप में अपने करियर को शुरू किया वो जब अपने कॉलेज में एक स्टेज परफॉरमेंस दी थी ,वही से उनका ये सिससिला शुरू हो गया है हरनाज़ ने महज़ 17 की उम्र से ही कम्पटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया। अपने स्कूली टाइम में हरनाज़ बहुत पतली थी जिस कारण सभी उनका मजाक उड़ाया करते थे ,हरनाज़ लोगो की नजरो के सामने आने से बचती थी।
  • हरनाज़ ने अपने कॉलेज के एक प्रतियोगिता में भाग लिया और वही से उन्होंने मॉडलिंग को करियर के रूप में चुना।
  • हरनाज़ ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ प्रतियोगिता में भाग लिया और इसकी विजेता भी बनी।
  • इसके अगले ही साल उन्होंने 2018 में हरनाज़ ने मिस मैक्स इमर्जिंग Star of India का ख़िताब भी अपने नाम किया।
  • फिर वो दिन भी आया जब हरनाज़ कौर संधू ने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का ख़िताब भी अपने नाम कर लिया।
  • हरनाज़ कौर संधू ने फिर वर्ष 2021 में70 वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजन इजरायल के शहर में चल रहा था जिसमे 80 देशो की लड़कियों ने भाग लिया था जिसका नतीजा 12 दिसम्बर को बताया गया जिसका ताज भारत में रहने वाली हरनाज़ कौर संधू के नाम किया गया। और इस ताज की कीमत 37 करोड़ है
  • भारत को यह ताज 21 साल बाद प्राप्त हुआ इससे पहले इसकी हकदार सुस्मिता सेन ने 1994 में अपने नाम कर लिया था वही साल 2000 में ये ताज भारतीय अभिनेत्री लारा दत्ता ने जीता था।
  • इस प्रतियोगिता में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला बतौर जज शामिल थी
  • हरनाज़ कौर ने पंजाबी फिल्मों में काम भी किया है।

Harnaaz kaur sandhu instagram

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हरनाज़ कौर संधू से क्या सवाल पूछे गए ?

  1. आज के समय में दबाव का सामना करने वाले युवा महिलाओ को क्या सलाह देना चाहेंगी जिससे वो उनका सामना डट के कर सके ?
  2. हरनाज़ का जवाब “आज के युवा का सबसे बड़ा दबाव उनका खुद पे विश्वास न करना है” यह जानना है की आप अनोखे हो दुसरो से अलग हो यह आपको खूबसूरत बनाता है ,अपने आप की दुसरो से तुलना करना बंद करिये।, और जो पूरी दुनिया में हो रहा है उसपे बात करना बेहद जरुरी है बाहर निकलिए खुद के लिए बोलिये क्योकि आप ही अपने जीवन के नेता है आप पर आपका पूरा हक़ है आप ही खुद की आवाज है में खुद में विश्वास करती हूँ इसलिए आज में यहाँ पर खड़ी हूँ हरनाज़ का यह उत्तर जजिज को बहुत पसंद आया।
  1. दूसरा सवाल -ज्यादातर लोग सोचते है की जलवायु परिवर्तन एक छलावा है ऐसा कुछ भी नहीं होता आप इन लोगो को कैसे समझाएगी ?
  2. हरनाज़ का उत्तर -“उन्होंने कहा मुझे बड़ा दुःख होता है जब में प्रकृति को देखती हूँ की वो कितनी दिक्कतों से गुजर रही है “और ये सब हमारे गैर जिम्मेदारी के कारण होता है में मानती हु की ये समय बात कर और काम ज्यादा करने का है, क्योकि हमारा हर एक काम प्रकृति को या तो बचा सकता है या नष्ट कर सकता है प्रकृति को नष्ट होने से बचाना और उसकी सुरक्षा करना बाद में पछताने और उसकी मरम्मत करने से कई ज्यादा बेहतर है।

मिस यूनिवर्स कैसे बनते है मिस यूनिवर्स बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?

  • मिस वर्ड और मिस यूनिवर्स बनने के लिए सिर्फ सुंदरता ही नहीं देखी जाती इसमें आपकी दिमाग और स्किल, पर्सनालिटी को भी देखा जाता है।
  • आज समय में मॉडलिंग भी करियर का एक मुख्य श्रोत बन गया ,इसमें लड़के और लड़किया दोनों बड़ -चढ़ के भाग लेते है।
  • मिस वर्ल्ड मिस यूनिवर्स जैसे प्रतियोगिता राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कराई जाती है। मिस यूनिवर्स बनने के लिए अच्छी हाइट ,गुड़ लुकिंग ,और गुड़ पर्सनालिटी होना बेहद जरुरी है इसके साथ साथ निडर और अच्छी स्किल होना भी जरुरी है।
  • मिस यूनिवर्स बनने के लिए आपकी उम्र 18 -27 के बीच होनी चाहिए और आप अविवाहित होने चाहिए।
  • मिस यूनिवर्स बनने के लिए आपको अपने देशों में राष्ट्रीय निदेशक के माध्यम से आवेदन कर सकते है आप अपने स्कूल कॉलेज के मॉडलिंग प्रतियोगिता से अपने इस करियर को आगे बढा सकते है।

हरनाज़ कौर संधू को मिस यूनवर्स बनने के बाद मिलने वाली सुविधाएं !

  1. 2021 मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को बड़ी रकम और कई बड़ी -बड़ी सुविधाएं मिली है जिसमे –
  2. सबसे पहले हरनाज़ संधू को अब तक का सबसे महंगा ताज पहनाया गया ,जिसकी कीमत( 5 मिलियन US डॉलर) भारतीय 37 करोड़ है।
  3. मिस यूनिवर्स का ताज जितने वाले विजेता को पुरे 1 साल के1 करोड़ 8 लाख की धनराशि दी जाती है इतना अनुमान के द्वारा बताया जाता रहा है इसकी सही पुष्टि प्राप्त नहीं है उन्हें करोड़ो में सैलरी दी जाती है
  4. मिस यूनिवर्स को profession ,Nutrition ,dermatology ,dental जैसे सर्विस फ्री में दी जाती है।
  5. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट है जिसमे मिस यूनिवर्स को एक साल रहने का मौका मिलता है जिसमे उन्हें लग्जरी सुविधा मिलती है
  6. मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए फ्री में पूरी दुनिया घूमने का मौका मिलता है इसके साथ साथ इन्हे ट्रैवलिंग ,होटल में रहने का खर्चा ,मेकअप प्रोडक्ट ,फुट वियर ,ड्रेस आदि सुविधा मिस यूनिवर्स को दिया जाता है।
  7. मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए असिस्टेंट और प्रोफेशनल मेकउप आर्टिस्ट की पूरी एक टीम दी जाती है।

Harnaaz kaur sandhu boyfriend & affairs (  हरनाज़ कौर संधु बॉयफ्रेंड और अफेयर्स )

खबरों की माने तो हरनाज़ कौर संधू की अफवाओं की खबरे नहीं है और न ही वो किसी को डेट रही है उन्होंने अपना सारा ध्यान अपने लक्ष्य और मॉडलिंग में ही दिया तभी तो वो आज मिस यूनिवर्स बन चुकी है। हरनाज़ फ़िलहाल सिंगल है और अविवाहित है।

Harnaaz kaur sandhu Favourite Thing (  हरनाज़ कौर संधु पसंदीदा चीजें )


Favourite Destination
स्विज़रलैंड ,मनाली
Favourite Food जलेबी ,मोमो
Favourite Actor शारुख खान
Favourite Actress प्रियंका चोपड़ा
Favourite hobby डांस करना ,कुकिंग करना ,हॉर्स राइडिंग
Favourite pet डॉगी ,घोड़े

हरनाज़ कौर संधू को प्राप्त अवार्ड लिस्ट

  • 2017 -मिस चंडीगढ़ अवार्ड
  • 2018 -मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया अवार्ड
  • 2019 फेमिना मिस इंडिया पंजाब अवार्ड
  • 2021 मिस यूनिवर्स अवार्ड

Some Fact About Harnaaz kaur sandhu (  हरनाज़ कौर संधु के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • हरनाज़ कौर संधू के सिख परिवार से तालुक रखती है
  • हरनाज़ कौर अपनी माँ के बेहद करीब है।
  • हरनाज़ अपने स्कूल टाइम बेहद पतली थी
  • हरनाज़ को हॉर्स राइडिंग करना बहोत पसंद है
  • मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ कौर ख़ुशी के मारे रोने लगी थी।
  • हारनाज़ कौर साई बाबा को बहुत मानती है।
  • हरनाज़ कौर इंडिया की तीसरी मिस यूनिवर्स है।
  • हरनाज़ कौर अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और अये दिन अपनी नई पोस्ट डालती रहती है।
  • हरनाज़ कौर संधू के इंस्ट्राग्राम अकाउंट में 4 .5 मिलियन फॉलोवर्स है।

Also ReadShehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

Harnaaz with horse

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,

Disclaims -आज के इस लेख में   हरनाज़ कौर संधु से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया गया है और ये सब जानकारी इंटरनेट द्वारा ही लिया गया है। अगर इसमें आपको कुछ गलत लगे तो आप हमें ईमेल जरिये बता सकते , अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप fineststar.in के और आर्टिकल पढ़िएगा ,हमारे वेबसाइट में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।


Spread the love

Leave a Comment