Kiku Sharda Wiki(2022)Age, height, wife &career Wikipedia in Hindi

Spread the love

kiku sharda का जन्म 14 फरवरी 1976 को जोधपुर ,राजस्थान भारत में हुआ था। इनका असली नाम राघवेंद्र शारदा है ,ये एक कॉमेडियन ,फिल्म और टीवी एक्टर है. और इन्होने बहुत से टीवी शो और फिल्मो में काम किया जैसे – मिट्टी ,हेरा -फेरी ,धमाल ,अंग्रेजी मीडियम धारवाहिक हातिम ,FRI आदि जैसे फिल्मो और टीवी सीरियल पर काम किया। पर इन्हे सबसे ज्यादा लोकप्रियता comedy nights with kapil में पलक के रोल से मिली ,जिसमे इन्होने कई अलग -अलग किरदार निभाए।

Kiku Sharda
Kiku Sharda

kiku sharda Family &Education

kiku sharda राजस्थान, जोधपुर के एक मालवाड़ी परिवार से तालुक रखते है वो अपने परिवार में पहले व्यक्ति है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। इनके पिता का नाम अमरनाथ शारदा है जो एक बिज़नेस मन है। इनकी माता का नाम रीता सारदा है इनके तीन भाई है जिनका नाम अमित सिद्धार्थ और सुदर्शन शारदा है इनका परिवार का जीवन काफी सीधा -साधा है किकू शारदा यानि राघवेंद्र शारदा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा Don Bosco High School ,mumbai से की और Narsee monjee college of commerce ,mumbai से अपनी कॉमर्स की डिग्री पूरी की तप्श्चात उन्होंने chetna institute of management study and research से अपनी MBA की post degree पूरी की।

kiku sharda personal information

NAME राघवेंद्र शारदा
NICKNAME किकू शारदा
DATE OF BIRTH 14 फरवरी 1976
BIRTHPLACE जोधपुर,राजस्थान
NATIONALITY भारतीय
RELIGION मालवाड़ी
SCHOOL डॉन बोस्को हाई स्कूल ,मुंबई
COLLEGE नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स
ZODIAC SIGN कुंभ राशि
HOMETOWN जोधपुर ,राजस्थान
CURRENT AGE 46 (2022के अनुसार )
PROFESSION कलाकार ,कॉमेडियन
DEBUT TV हातिम (2003 )
DEBUT MOVIE मिट्टी (2001 )
EDUCATION QAULIFICATION पोस्ट ग्रेजुएशन इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन MBA

Kiku Sharda Physical States

HEIGHT 5 फुट 3 इंच
WEIGHT 90 Kg
EYE COLOUR भूरा
HAIR COLOUR काला
BODY COLOUR गोरा

Kiku ShardaNet worth, Family, wife,child, etc ..in हिंदी

FATHER अमरनाथ शारदा
MOTHER रीता शारदा
SIBLINGS अमित सिद्धार्थ ,सुदर्शन शारदा
MARRIAGE STATUS विवाहित
WIFE प्रियंका शारदा
CHILD आर्यन ,शौर्य
INCOME 5 -7 लाख

Kiku Sharda Career

kiku sharda ने अपने करियर की शुरुवात 2001 में फिल्म मिट्टी से की जिसमे उन्होंने कस्मा का किरदार निभाया। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मो जैसे डरना मना है- 2003 ,फिर हेरा फेरी -2007 ,धमाल -2007 ,हैप्पी न्यू ईयर -2004 ,जवानी जानेमन -2020 और अंग्रेजी मीडियम -20202 आदि फिल्मो में सहायक अभिनेता में के रूप में काम किया।

kiku sharda
kiku sharda

2003 में उन्होंने हातिम के धारावाहिक टेलिवीजन में उन्हने होबो का किरदार निभाया जिसमे उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया ,उसके बाद किकू ने 2006 में F.I.R शो में कॉन्सेटबल मुलायम सिंह गुगुल का किरदार निभाया इसे भी दर्शको द्वारा बेहद सहराना मिली। इसके अलावा किकू ने कभी है कभी ना ,आज के श्रीमान श्रीमती ,अगड़म बगड़म तिगड़म ,भागो kk आया ,क्या आप पांचवी फ़ैल है ?,भूतवाला सीरियल ,कॉमेडी सरकस के अजूबे ,अकबर वीरबल ,आदि टेलीविज़न शो में काम किया।

2013 में कीकू ने अपनी पत्नी प्रियंका के साथ नच बलिये में भाग लिया। उसके बाद कीकू ने comedy nights with kapil me काम किया इसमें इन्होने पलक के भूमिका निभाई। इस किरदार ने बहुत लोकप्रिय बना दिया।

kiku sharda controversies (विवाद )

kiku sharda को 13 जनवरी 2016 में गुरमीत राम रहीम सिंह की नक़ल करने के आरोप में
हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया था। बाद में 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर किकू को छोड़ा गया।

Kiku sharda like & deslikes

FAVORITE FOOD काजू कतली ,दाल बाटी चूरमा
FAVORITE ACTOR ऋतिक रोशन
FAVORITE ACTRESS माधुरी दीक्षित ,दीपिका पादुकोण
FAVORITE COLOUR नीला
FAVORITE PET ज्ञात नहीं
FAVORITE PLACE राजस्थान,दुबई
  • kiku sharda को 2015 में अकबर बीरबल में सहायक भूमिका में सर्वश्रेठ अभिनेता के लिए indian telly awards से नवाजा गया था।
  • साल 2019 को किकू को the kapil sharma show में हास्य भूमिका में सर्वश्रेठ अभिनेता के लिए indian television academy awards से सम्मानित किया गया।



Also Read– Shivangi Joshi Biography in Hindi wiki age, Height, Education, Boyfriend Career(2021 ) & more.

https://fineststar.in/ashnoor-kaur-biography/

Spread the love

Leave a Comment