Lata Mangeshkar Biography (Age, Family, Marriage, career, Networth song, death (2022) in Hindi

Spread the love

Introduction(परिचय )

आज इस आर्टिकल में हम आपको Lata mangeshkar के जीवनी को साझा कराएँगे , लता मंगेशकर भारत की सबसे महान गायिका और music director थी। जिन्हे शायद ही कोई ना जानता हो , अपने सुरीली आवाज के कारण उन्हें पूरा देश स्वर कोकिला कहकर बुलाते है।;लता जी ने अब तक लगभग 30 हजार गाने 20 भाषाओ (जिसमे हिंदी ,बंगाली ,मराठी ,उर्दू )में गा चुकी है लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को मध्यप्रदेश ,इंदौर में हुआ था ,तथा 6 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में सुबह 8 बजके 12 मिनट में उनका covid के दौरान निधन हो गया , जिससे पूरी फ़िल्मी जगत शोक में डूब गया है। लता मंगेशकर के जीवन के बारे में जानने की लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा।

Lata Mangeshakar personal information in hindi (लता मंगेशकर निजी जानकारी )

Name लता मंगेशकर
Nickname स्वर कोकिला
Date of birth 28 सितम्बर 1929
Date of death 6 फरवरी 2022
Current age 92 साल (2022 के आधार पर )
Birthplace इंदौर ,मध्यप्रदेश
Profession गायिका
Debuting song माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू (1943 मराठी )
Zodiac sign तुला
Religion भारतीय
Education ज्ञात नहीं

Lata Mangeshar Family (लता मंगेशकर परिवार )

लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एक मराठी परिवार में हुआ था , उनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था जो की एक पेशे से एक संगीत शिक्षक तथा रंगमंच कलाकार थे। उनकी माता का नाम shevanti mangeshkar था। लता जी अपने भाई -बहनों में सबसे बड़ी थी लता की भाई हृदयनाथ मंगेशकर ,उषा ,मीना ,और आशा मंगेशकर थे ,जो सब संगीत से जुड़े हुए थे।लता मंगेशकर का जन्म का नाम “हेमा” था। बाद में, उसके माता-पिता ने उसका नाम बदल दिया और लता, रख दिया। लता जी को अपनी पहली शिक्षा उन्हें अपने पिता से मिली। जब वह पांच साल की थी, तब उन्होंने अपने पिता के संगीत नाटकों में एक अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। और उनसे ही संगीत की शिक्षा ली। जब लता 13 वर्ष की हुई तो उनके पिता का निधन हो गया जिसके कारण उनके घर की सारी जिम्मेदारी लता की के जी के उपर आ गई ‘ तब उन्होंने कुछ फिल्मो में गाना और अभिनय किया और बाद में उन्होंने गानों को ही अहम भूमिका निभाई । 13 साल की उम्र में, उन्होंने वसंत जोगलेकर की मराठी फिल्म किटी हसाल के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया। और अपने करियर को आगे बढ़ाया।

Fathers Name दीनानाथ मंगेशकर
Mothers Name शेवंती मंगेशकर
Sisters Name हृदयनाथ मंगेशकर
Brothers Name उषा मंगेशकर ,आशा मंगेशकर ,मीना मंगेशकर

Lata mangeshkar Physical apperance (लता मंगेशकर शारीरिक बनावट )

Height 5 फुट
Weight 62 किलोग्राम
Eye colour काला
Hair Colour काला
colour साँवला

Lata mangeshkar Career (लता मंगेशकर करियर )

लता मंगेशकर को बचपन से ही संगीत का शौक था ,और उनके पिता भी संगीत से जुड़े हुए थे ,उन्होंने संगीत की प्राथमिक शिक्षा अपने पिता से ही ली थी। 5 वर्ष की उम्र में ही लता ने अपने पिता द्वारा निर्देशित मराठी नाटकों में एक अभिनेत्री के तौर पर कार्य करना शुरू कर दिया था। अपने पिता के हार्टअटैक के दौरान देहांत के बाद वो बहुत अकेली हो गई थी और उनकी परिवार की सारी जिम्मेदारी उनके कंधो पे आ गई ,तब वो सिर्फ 13 साल की थी उसके बाद लता जी ने फिल्मों में छोटे -मोटे किरदार निभाए जिसमे उनकी पहली फिल्म पाहिली मंगलागौर (1942 ),माझे बाल (1943 ),और गजभाऊ ,जीवन यात्रा आदि फिल्मों में काम किया। लता जी ने अपना पहला मराठी गाना 1941 में गाया था। शुरू -शुरू में पतली आवाज होने के कारण लता जी कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा ,पर धीरे -धीरे अपने मेहनत और लगन से उन्होंने अपने कामयाबी को हासिल किया ,बाद में लता मंगेशकर1945 में मुंबई आ गई।उसके बाद वो हिंदी classical musical lesson उस्ताद अमानत अली खान से लेना शुरू कर दिए। लता जी का पहला ब्रेक director गुलाम हेदर गाने दिल मेरा तोड़ा मुझे क्यू छोड़ा से मिली,उसके बाद लता को 1947 में फिल्म आपकी सेवा में गाने का मौका मिला जो लोगो को बेहद पसंद आया। उसके बाद 1949 में लता को महल फिल्म के लिए आयेगा आनेवाला गाना मिला जो मधुबाला के लिए गाया गया था , और ये गाना बहुत प्रसिद्ध हुआ ,इस गाने को गाने के बाद लता जी के करियर ने एक नया मोड़ ले लिया। वर्ष (1950 से 2010)तक लता मंगेशकर ने musical industry में राज किया।उन्होंने मदर इंडिया ,आजाद ,बागी ,दीदार ,मिलन ,दो रास्ते ,मेरा साया ,देवदास,सिलसिला ,चांदनी ,मासूम ,मेने प्यार किया ,लव स्टोरी ,क्रांति ,फासले आदि कई फिल्मों में बेहतरीन गाने गाए , लता मंगेशकर ने रोमांटिक, राग आधारित, भजन से लेकर देशभक्ति से सभी तरह के गाने गाए । इनके द्वारा गाये गए गीत लोगो के जुबान पर बैठ जाते थे। लता जी द्वारा गाया गया देशभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ के मधुर आवाज ने हमारे देश के प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के आंखो में आंसू ले आया था। 70 से लेकर 90 के दशकों तक लता जी का ही दबदबा रहा , के हिंदी गाना माता एक सपूत की दुनिया बदल दे तू रहा ,लता जी ने अपना आखिरी गीत वीर जारा फिल्म के लिए गाया ,उसके बाद लता मंगेशकर ने संगीत से सन्यास ले लिया

Lata Mangeshakar Song (लता मंगेशकर कुछ प्रमुख गीतों की सूची )

लता मंगेशकर ने हजारो गाने गाये है ,जिनका संक्षिप्त विवरण करना थोड़ा मुश्किल होगा ,इसलिए उनके कुछ मशहूर गीतों का ही उल्लेख किया जायेगा ,जो उनके द्वारा गाया है

  • लग जा गले
  • तुझसे नाराज नहीं
  • अँखियो के झरोके से
  • चंदा है तू मेरा सूरज है तू
  • मेरी आवाज ही पहचान है
  • मेरा साया साथ होगा
  • एक प्यार का नगमा है
  • आप की आँखों में
  • करवटे बदलते रहे
  • अच्छा जी में हारी
  • ये दिल तुम बिन
  • ऐसा देश मेरा
  • ऐ मेरे वतन के लोगों
  • ये गालिया ये चौबारा
  • दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है
  • तेरे लिए
  • दो पल
  • दिल तो पागल है
  • तेरे मेरे होठों पे
  • ज़िन्दगी प्यार का गीत है
  • चॉकलेट लाइम जूस
  • ढोलना
  • मेहंदी लगाके रखना
Lata Mangeshkar 100 hits song

Lata Mangeshkar Award List (लता मंगेशकर पुरुस्कार सूची )

National film fare award for best Female playback singer (राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार )

1958 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित
1952 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित
1965 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित
1969 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित
1993 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित
1994 फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित

Lata mangeshkar National Fim award

  • सन 1972 ,1975 ,तथा 1990 में लता मंगेशकर को राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था

Padma Bhusan Award

  • अपने गायकी के दम पर लता मंगेशकर को सन 1969 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया

Dadasaheb phalke Award

  • स्वर कोकिला लता जी को 1989 में इन्हे दादासाहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित प्रदान किया गया।

Film Fare Lifetime Achievement

  • 1993 में लता मंगेशकर की झोली में फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट के पुरुस्कार से भी सम्मानित किया।

Bharat Ratna Award

  • 2001 में इन्हे भारत का सर्वोच नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।

Lata mangeshakar other award (लता मंगेशकर प्राप्त कुछ अन्य पुरुस्कार )

  • राजीव गाँधी पुरुस्कार (1996 )
  • NTR पुरुस्कार (1999 )
  • महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार (2001 )
  • ज़ी सिने लाइफटाइम अवार्ड (1998 )
  • IIFA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
  • फिल्म फेयर स्पेशल जूरी पुरुस्कार
  • देसिकोत्तम पुरुस्कार (1997 )
  • Guinness world Records (1974 )

वर्ष 2017 में लता मंगेशकर को Legendary Awards से भी सम्मानित किया गया।

Lata Mangeshkar Networth (property ) (लता मंगेशकर कुल प्रॉपर्टी )

रिपोर्ट के हिसाब से लता मंगेशकर के लम्बे करियर में काफी धन सम्पत्ति कमाई है जो रिपोर्ट के अनुसार उनकी लगभग 50 मिलियन (368 करोड़ रूपये )जुटाई है उनकी प्रतिवर्ष आय 5 करोड़ के आसपास का अंदाजा लगाया गया है , इसके अलावा उनके पास अलग -अलग ब्रांड के कारो का भी collection था उन्हें कार पसंद थे इसके साथ साथ उन्हें डॉगी भी पसंद थे ,उनके प्रतिभा के आगे ये मूल्य बेहद ही छोटा है।

Lata mangeshkar marriage (लता मंगेशकर शादी )

लता ने बचपन से ही बहुत सरल स्वभाव की थी ,उन्हें सजना -सवरना बिलकुल पसंद नहीं था ,अपने पिता के निधन के बाद अपने छोटे भाई -बहनों की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई ,वो अपने परिवारों की जिम्मेदारी उठाने में इतनी व्यस्त हो गई की उन्होंने अपने बारे में नहीं सोचा कहा जाता है की गीतकार भूपेन हज़ारिका ने उन्हें शादी के लिए प्रस्ताव रखा था पर लताजी ने मन कर दिया , इसलिये उन्होंने आज तक शादी नहीं की।

Lata Mangeshkar Death (लता मंगेशकर मृत्य )

हम सबकी दीदी स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 6 फरवरी 2022 को कोविड और अधिक उम्र के कारण उनका मुंबई के ब्रीच केंडी अस्पताल में निधन होगया। जिससे पूरी फ़िल्मी जगत के भारी नुकसान हुआ है ,उनके पुरे भारत की और से पूरी राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार को शिवाजी पार्क में आखिरी विदाई दी गई ,हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की। भले ही आज लता मंगेशकर हमारे बीच न हो पर उनकी आवाज सदा के लिए इस दुनिया में गूजती रहेगीं।

लता मंगेशकर की अंतिम विदाई दर्शन

Lata mangeshkar Instagram

Also Read– Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love

1 thought on “Lata Mangeshkar Biography (Age, Family, Marriage, career, Networth song, death (2022) in Hindi”

Leave a Comment