Madalsa sharma biography in hindi

Spread the love

madadalsa sharma(kavya in anupama ) wiki, Age,height,career,marriage networth(2022) in hindi

Introduction (परिचय )

Madalsa sharma
Madalsa sharma

हैलो दोस्तों आपका स्वागत है आज इस आर्टिकल मे जिसमे आज हम  madalsa sharma के बारे मे बताएगे ,मदालस एक भारतीय एक्ट्रेस है जिन्होंने बोहोत से मूवीज और इंडियन टीवी सीरियल में काम किया है ये एक मॉडल और डांसर भी है इन्हे अभी अनुपमा टीवी शो में kavya shah का रोल से चर्चा में है।

madalsa sharma personal Information (madalsa sharma निजी जानकारी )

आपको बता दे madalsa sharma मिथुन चक्रवर्ती की बहू है इनका पूरा नाम मदालसा शर्मा चक्रवाती है इनका जन्म 26 सितम्बर 1986 को मुंबई ,महाराष्ट्र में हुआ है इन्होने अपने फ़िल्मी डेब्यू फिटिंग मास्टर (2009 ) जो तेलगू फिल्म है और टीवी जगत में डेब्यू अनुपमा (2020 ) में किया है।

name मदालसा शर्मा चक्रवर्ती
nick Name मदालसा
Date of birth 26 /9 /1986
current Age(2022 )36 साल
Birthplace मुंबई ,महाराष्ट्र
education B.A in english literature
hometownमुंबई ,महाराष्ट्र
Zodiac signतुला
religionsहिन्दू
nationalityब्रह्ममण
professionएक्ट्रेस ,डांसर ,मॉडल
Debutemovie –फिटिंग मास्टर (2009 )
television –अनुपमा (2020 )

madalsa sharma Physical Appearance( मदालसा शर्मा शारीरिक बनावट )

मदालसा शर्मा अपने सेहत का बोहोत ध्यान रखती है ये GYM में बोहोत वर्कआउट करती है और ये सुबह योग भी मदालसा शर्मा करती है ये अपने डाइट का खास ध्यान रखती है और हेल्दी डाइट को फॉलो करती है ,जिससे वो काफी जवान और एनर्जेटिक दिखती है।

height 5 फुट 6 इंच
weight 56 kg (लगभग )
body mesurement 32-26-32
hair colour काला
eye colour भूरा
skin colourगोरा

madalsa sharma Family & Education (मदालसा शर्मा परिवार और पढ़ाई )

इनके पिता का नाम शुभाष शर्मा है ये प्रोडूसर और डिरेक्टर है और इनकी माता का नाम शीला शर्मा है और ये भी एक अभिनेत्री है। इन्होने अपने फ़िल्मी डेब्यू फिटिंग मास्टर (2009 )में और टीवी जगत में डेब्यू अनुपमा (2020 ) में किया है। इन्होने अपनी स्कूली पढाई मार्बल आर्क स्कूल मुंबई से पूरी की है और इन्होने अपना एजुकेशन मीठी बाई कॉलेज से B.A इन english literature से पूरी की है

पिता का नाम शुभाष शर्मा
माता का नाम शीला शर्मा
भाई का नाम ज्ञात नहीं
बहन का नाम ज्ञात नहीं

madalsa sharma Career (मदालसा शर्मा का करियर )

madalsa sharma का परिवार पहले से ही टीवी जगत में है मदालसा को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग रूचि थी फिर भी उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग जगत में आई उन्हें अपनी पहली फिल्म जो की एक तेलगू मूवी (फिटिंग मास्टर )उसमे मुख्य अभिनेत्री के रोल को बोहोत बेहतर तरीके से निभरा था। उनके बाद उन्होंने बोहोत से मूवी में काम किया। उनका बॉलीवुड जगत में डेब्यू 2011 में एंजेल मूवी से हुआ था। और वह अभी अनुपमा टीवी शो में काव्य का रोले कर रही है जो अनुपमा के पति वनराज शाह की प्रेमिका है जो अनुपमा और वनराज को अलग करना चाहती है।

फिल्मे किरदार का नाम
फिटिंग मास्टर (तेलगू मोवी )2009 मेघना
शौर्य (कन्नड़ )श्वेता
थंबिक्कु ऐंडहा ओरू (तमिल )प्रिय
एंजेल (हिंदी )सोनल महाजन
मेम वयासुकु वाचम (तेलगू )खुशी
पठाएराम (तमिल )भूमिका
द गर्ल विथ थे इंडियन एमराल्ड (जर्मन )माला
पटियाला ड्रीम्ज (पंजाबी )रीत
सम्राट एंड सीओ (हिंदी )डिम्पी
पैसा हो पैसा (हिंदी )भूमिका
डोव (कन्नड़ )ज्ञात नहीं
दिल साला सनकी (हिंदी )ज्ञात नहीं
मौसम इकरार के दो पल प्यार के (हिंदी )अंजलि

इन्होने 2021 में एक म्यूजिक वीडियो (Butterfly )में भी काम किया

Madalsa sharma music videos
Madalsa sharma music videos

madalsa sharma Marital Status & children (मदालसा शर्मा विवाहित स्थिति और बच्चे )

मदालसा शर्मा की शादी 10 जुलाई 2018 में महाक्षय चक्रवाती है जो मिथुन चक्रवाती (अभिनेता ) बेटे है ये दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे और 7 जुलाई 2018 को कोर्ट मैरिज की उसके बाद 10 जुलाई 2018 को हिन्दू परंपरा से बोहोत हे भव्य तरीके से शादी की इन्होने और ये अब अपनी अच्छी लाइफ एक दूसरे के साथ बिता रहे है। अभी इनके कोई बच्चे नहीं है।

madalsa sharma Favourite Thing (मदालसा शर्मा पसंदीदा चीजें )

पसंदीदा खाना पाव भाजी ,
पसंदीदा जगह लन्दन ,
पसंदीदा शौक डांस, मॉडलिंग ,एक्टिंग
पसंदीदा एक्टर मिथुन ,सलमान खान ,अक्षय कुमार
पसंदीदा एक्ट्रेस श्री देवी ,रेखा ,मेरिलिन मुनरो
पसंदीदा कॉलर बैगनी ,लाल

madalasa sharma net worth (मदालसा शर्मा की कुल संपत्ति)

एक अनुमान के हिसाब से इनकी कुल संपति 30 -40 करोड़ (लगभग ) है ये अनुपमा टीवी शो में प्रत्येक एपिसोड 40000 रुपये लेती है।

Some Fact About madalsa sharma (मदालसा शर्मा के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • madalsa sharma की शादी मिथुन चक्रवती के बेटे महाक्षय चक्रवाती से 10 जुलाई 2018 में उन्ही के होटल (मिथुन ग्रुप ऑफ़ होटल्स ) ऊटी ,तमिलनाडु में हुई थी।
  • इन्होने 15 साल की उम्र में ही एक्टिंग के गुड़ सीखने के लिए ”किशोर नामित कपूर अभिनय सस्थान” जो मुंबई में है वह से पशिक्षण ले लिया था।
  • उन्होंने बोहोत से साउथ इंडिया मूवीज काम किया है और इन्हे बोहोत सी भाषा का ज्ञान भी है
  • इनको डॉग्स से बोहोत लगाव है इनके पास से डॉग्स है और ये उनको बोहोत प्यार करती है।
  • इसी साल जनवरी में womenera magazin के कवर में इनकी फोटो थी।

madalsa sharma in Instagram

https://www.instagram.com/p/COHnHvjpl1L/

also read –

ananya pandey

Shehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love

1 thought on “Madalsa sharma biography in hindi”

Leave a Comment