fineststar.in में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम सुपरस्टार सिंगर 2 के जरिये फेमस हुए प्रतियोगी Mohammad Faiz के बारे में जानेंगे , जिनकी आवाज ने आजकल सबके ऊपर जादू कर रखा है। “ फैज़ ने अपने ऑडिशन में खामोशिया सांग गाया था जो जजेज को इतना पसंद आया। की वो फैज़ के फैन हो गए“। फैज़ के आवाज उनके उम्र के हिसाब के काफी मच्योर लगती है जो उन्हें एक पूरा प्रोफेशन सिंगर बनाती है। मोहम्मद फैज़ के सोशल मीडिया में काफी ज्यादा फैन फोल्लोविंग बढ़ गई है। फैज़ को लोग प्यार से चॉकलेटी बॉय बुलाते है।
कौन है मोहम्मद फैज़ ?
मोहम्मद फैज़ का जन्म के मुस्लिम परिवार में 16 फरवरी 2008 को जोधपुर ,राजस्थान में हुआ था। फैज़ के अंदर गायिका बचपन से ही थी फैज़ के नाना संगीत से जुड़े हुए थे और फैज़ ने अपने नाना से संगीत की शिक्षा ली। और संगीत को अपने जीवन मे एक अहम हिस्सा दिया। फैज़ अभी अपने होमटाउन में अपने परिवार के सात रहते है और वही से अपनी पढ़ाई कर रहे है। फैज़ अभी मात्र 14 साल के है और इतनी काम उम्र में वो काफी लोकप्रिय हो चुके है।
Mohammad Faiz ने अपनी सिंगिंग करियर कैसे शुरू करी –
मोहम्मद फैज़ ने अपने सिंगिग करियर की शुरुवात 2018 में आये सिंगिंग रियलिटी शो लव मी इंडिया किड्स में भाग लिया जिसमे जजस गुरु रंधावा ,हिमेश रेशमिया ,नेहा भसीन शामिल थे। फैज़ इस शो के फर्स्ट रनर अप रहे। उसके बाद फैज़ ने साल 2019 में जी टीवी शो सारेगामापा लिटल चैंप्स में प्रतियोगी भाग लिया ,इसमें भी इनका अच्छा प्रदर्शन रहा इसमें भी वो फर्स्ट रनर अप रहे। वर्तमान में फैज़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविशन के शो सुपरस्टार सिंगर 2 में भाग लिया जो जनवरी से शुरू हुआ है फैज़ ने अपने पहले परफॉरमेंस से ही सबके दिल में अलग जगह बना ली है। फैज़ की मेंटर अरुणिता कांजीलाल है फैज़ के बढ़ती फैन फोल्लोविंग और उनके सिंगिंग स्टाइल से फैज़ इस बार विंनर बन सकते है
कौन -कौन है मोहम्मद फैज़ के परिवार में ?
फैज़ जोधपुर में अपने परिवार के साथ रहते है जिनमे उनके मम्मी -पापा और बहने शामिल है फैज़ के पापा का नाम सगीर अहमद है और इनकी मंम्मी का नाम फानूस बानो है फैज़ की दो बड़ी बहने भी हैजिनका नाम साहिबा खान और आयेशा खान है फैज़ के परिवार वाले हमेशा फैज़ को सपोर्ट करते है फैज़ अपने डॉग टाइगर के बेहद ही करीब है बीते दिनों फैज़ अपने डौगी को सुपरस्टार सिंगिंग के मंच में भी लेके आये थे। जिसमे दोनों की बॉन्डिंग साफ़ दिख रही थी लोगो ने भी दोनों को साथ में बहुत पसंद किया।
Mohammad Faiz physical appearance –
हाइट | “5 “2 इंच |
वजन | 45 kg |
बालो का कलर | काला |
आँखों का कलर | काला |
स्किन कलर | सावला |
Mohammad Faiz की पसंदीदा चीजें –
- फैज़ को गिटार बजाना ,सिंगिंग करना ,और दोस्तों के साथ घूमना बहुत पसंद है
- फैज़ को पिज़्ज़ा ,सेंडविच , आइसक्रीम , और घर का खाना पसंद है
- फैज़ को गुरु रंधावा ,अरिजीत सिंह सिंगर पसंद है
- फैज़ सलमान खान और शारुख खान के बहुत बड़े फैन है
Mohammad faiz in instagram
फैज़ इनदिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने गानो के वजह से बहुत पॉपुलर हो रहे। उनके काफी फैन पेज भी बन चुके है मोहम्मद फैज़ का एक यूटुब चैनल भी है जिसमे वो अपने कवर सांग अपलोड करते है जिसमे उनके टोटल 81.9 k सब्सक्राइबर है फैज़ के इंस्टाग्राम में अबतक 228 k फॉलोवर्स हो चुके है फैज़ आने वाले समय के एक बेहतरीन सिंगर बनने वाले है।
आज के इस लेख में मोहम्मद फैज़ से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया गया है और ये सब जानकारी इंटरनेट द्वारा ही लिया गया है। अगर इसमें आपको कुछ गलत लगे तो आप हमें ईमेल जरिये बता सकते , अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप fineststar.in के और आर्टिकल पढ़िएगा ,हमारे वेबसाइट में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
- Pathaan Movie Download [480p, 720p, 1080p]-Filmyzilla|Vegamovie.
- Download Varisu Hindi Dubbed [1080p,720p, 480p] filmyzilla|Vegamovie
- Freddy movie download filmyzilla-1080p,|720p,|480p
- Wednesday Download In Hindi filmywap[1080p, 720p, 480p]
- Download Phone bhoot movie Free [1080p, 720p, 480p]- Filmyzilla|pagalworld