वरुण धवन की नयी मूवी Bhediya जिसमे कृति सनोन हीरोइन है जो 25 नवंबर 2022 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अमर कौशिक जिसने स्त्री ,रूही जैसी मूवी डायरेक्ट की है
वरुण धवन ने इस मूवी में भास्कर का रोल किया है जो इच्छाधारी भेड़िया है और कृति सनोन ने मोवी में डॉक्टर रोल किया जिसका नाम अनिका है।
सचिन जिगर ने इस फिल्म की म्यूजिक को डायरेक्ट किया है ये मूवी को आप हिंदी ,तमिल और तेलुगु देख सकते है।