Muskan Bamne Biography (2023)in Hindi career, boyfriend, marriage & more biography.

Spread the love

Introduction (परिचय )

हेलो दोस्तों fineststar.in में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम अभिनेत्री मुस्कान बामने के जीवन ,उनके करियर ,उम्र ,एजुकेशन ,फॅमिली ,बॉयफ्रेंड आदि के विषय में चर्चा करेंगे। मुस्कान बामने एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है और ये कुछ फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है मुस्कान बामने अभी वर्तमान में स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा  में कार्य कर रही है जिससे वो पाखी (स्वीटी )का किरदार निभा रही है इस सीरियल से मुस्कान बामने को काफी लोकप्रियता मिल रही है । मुस्कान बामने के बारे में और चर्चा नीचे दिए गए लेख में करेंगे ,उम्मीद है आपको पसंद आएगा।

Muskan Bamne Personal Information (मुस्कान बामने निजी जानकारी )

Muskan Bamne का जन्म मध्यप्रदेश के इटारसी में 25 अक्टूबर 2001 को हुआ था। वो एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा हुई थी , मुस्कान बामने एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी करियर की शुरुवात बड़ी छोटी उम्र से शुरू कर दी थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में एक शार्ट फिल्म “Truth Encounter” से करी। उसके बाद मुस्कान बामने ने साल 2017 में आये टीवी शो बकुला बुआ का भूत से अपना टेलीविज़न डेब्यू किया।

Name मुस्कान बामने
Nick Name मुसु
Date of Birth 25 अक्टूबर 2001
Current Age 22 साल (2023 के अनुसार )
Birthplace इटारसी ,मध्यप्रदेश
School /University Trivandrum ‘s St .mary ‘s मालंकारा सीरियन कैथोलिक higher secondary school
Qualification नृत्य में डिप्लोमा
Zodiac Sign वृक्षक
Nationality भारतीय
Religion हिन्दू
Profession अभिनेत्री ,मॉडल
Debut फिल्म – हसीना पारकर (2017 )
टीवी शो -बकुला बुआ का भूत (2017 )
Known For उमायरा (हसीना पारकर ) पाखी ,स्वीटी (अनुपमा )

Muskan Bamne Famillyl & Education (मुस्कान बामने परिवार और पढ़ाई )

मुस्कान बामने को अपने परिवार के सदस्यों से बेहद ही प्यार है मुस्कान अपने दादा जी के बेहद ही करीब है वो अपने दादा के साथ बहुत ही अच्छा बांड शेयर करती है उनके दादा का नाम श्याम बामने है उनके पिता का नाम राकेश बामने है उनकी माता के नाम की कोई जानकरी नहीं है उनके एक छोटी बहन और एक भाई है। मुस्कान बामने ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा St . mary ‘s malankara syrian catholic Higher secondary school , trivandrum से पूरी करी। उसके बाद मुस्कान बामने ने डांस में डिप्लोमा प्राप्त किया।

Grand Father Name श्याम बामने
Father Name राकेश बामने
Mother Name ज्ञात नहीं
Sister Name सिमरन बामने
Brother Name कृष बामने

Muskan Bamne Physical Appearance(मुस्कान बामने शारीरिक उपस्थिति )

Muskan Bamne में काफी खूबसूरत और आकर्षिक है अपनी फिटनेस को बरक़रार करने के लिए वो योग और अच्छी डाइट फॉलो करती हैऔर जिम में भी एक्टिव रहती है मुस्कान बामने का वजन लगभग 50 kg है।

Muskan Bamne
Height 5 फुट “3 ” इंच
Weight 50 kg
Body Measurement 30 -26 -32
Eye Colour काला
Hair Colour काला
Skin Colour गोरा

Muskan Bamne Boyfriend & Affairs (मुस्कान बामने बॉयफ्रैंड और अफेयर्स )

मुस्कान के अफेयर्स और बॉयफ्रेंड की बात करे तो मुस्कान अभी सिंगल है और वो किसी के साथ किसी रिश्ते में नहीं है मुस्कान बामने अभी अपने करियर पे फोकस करना चाहती है उसके बाद ही वो इन सब चीज के बारे में सोचेंगी और अभी वो अविवाहित है।

Muskan Bamne Career (मुस्कान बामने करियर )

muskan in haseena parkar
  • मुस्कान बामने ने अपने करियर की शुरुवात बतौर एक बाल कलाकार के रूप में की थी ,उन्होंने अपना डेब्यू फिल्म हसीना पारकर (2017 ) मूवी से करी जिसमे वो श्रध्दा कपूर के साथ दिखाई दी
Must Read! Check out the unknown facts on telly actress and Anupamaa fame  Muskaan Bamne
muskan in बकुला बुआ का भूत
  • मुस्कान बामने ने अपना टेलीविजन डेब्यू गुमराह (2011 ) सीरियल से किया उसके बाद वो बकुआ बुआ का भूत (2017 ) में लीड रोल में नजर आई।
  • इसके साथ मुस्कान बामने ने हॉन्टेड नाईट ,एक थी हेरोइन ,और सुपर सिस्टर में नजर आ चुकी है।
  • मुस्कान बामने वर्तमान में स्टारप्लस के शो अनुपमा में कार्यगत है और वो इसमें पाखी अनुपमा की बेटी के किरदार में नजर आ रही है।
anupama show all lead cast
  • मुस्कान बामने वर्तमान में स्टारप्लस के शो अनुपमा में कार्यगत है जो साल 2020 से शुरू हुआ था और अभी भी जारी है इसमें मुस्कान बामने पाखी अनुपमा की बेटी के किरदार में नजर आ रही है। अनुपमा सीरियल एक मध्यम परिवार की कहानी है जिसमे अनुपमा सबको खुश रखती है और दूसरी तरफ अपने सपनो को एक नयी उड़ान देती है इसमें मुख्य कार्यकर्ता रुपाली गांगुली ,सुधांसु पांडेय ,मुस्कान बामने ,निधि शाह ,पारस कलनावत ,और अघना भोसले है
  • मुस्कान बामने साल 2018 फिल्म हेलीकाप्टर इला (helicopter Eela )में नहीं नजर आ चुकी है।
  • इसके साथ मुस्कान बामने सावधान इंडिया ,क्राइम अलर्ट ,और क्राइम पेट्रोल जैसे एपिसोड में काम चुकी है।
haunted nights horror show

Muskan Bamne Favourite Thing (मुस्कान बामने पसंदीदा चीजें )

Favourite Food पिज़्ज़ा ,कोल्ड कॉफ़ी
Favourite destination मलेशिया ,दुबई
Favourite Actress श्रध्दा कपूर
Favourite Actor ऋतिक रोशन
Favourite hobby डांस करना , यात्रा करना
Favourite Pet डॉगी
Favourite Cricketer सचिन तेंदुकर
uh
muskan pet dog

Muskan Bamne Award (मुस्कान बामने पुरुस्कार )

मुस्कान बामने 2022 में लष्मीकांत प्यारेलाल टेलेंट हंट प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

Some Fact About Muskan Bamne (मुस्कान बामने के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • मुस्कान बामने ने अपने करियर की शुरुवात बाल कलाकार के रूप में करी थी।
  • मुस्कान को बचपन से ही डांस के प्रति लगाव था।
  • उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू बकुआ बुआ की भूत से किया था।
  • मुस्कान साई बाबा की बहुत बड़ी भक्त है।
  • मुस्कान को डॉग बेहद ही पसंद उनके पास खुद भी एक डॉग है जिसका नाम छनछन है।
  • मुस्कान अपने दादा जी के बेहद ही करीब है।
  • मुस्कान अनुपमा सीरियल में प्रति एपिसोड के 26 ,000 चार्ज लेती है।
  • मुस्कान अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने नई लुक पोस्ट करती है।
  • मुस्कान बामने के इंस्ट्रागाम अकाउंट में उनके 814 K फोल्लोवेर्स है।
muskan pet chanchan

Muskan Bamne in Instagram

Also read –

Shehnaz kaur Gill;

Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

Hansika Motwani wiki,

Madalsa sharma biography in hindi

Sudhanshu Pandey biography in hindi

Smriti Mandhana Biography in hindi

Rupali Ganguly (Anupama Shah )


Spread the love

Leave a Comment