Nidhi shah Biography(2022 ) in Hindi

Spread the love

Nidhi shah (actress) Age,Weight,boyfriend,wiki(2022) Biography in hindi

Introduction (परिचय )

Nidhi shah profile

हेलो दोस्तों fineststar.in में आपका स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम अभिनेत्री निधि शाह के जीवनी ,उनके करियर ,उम्र ,एजुकेशन ,फैमिली ,बॉयफ्रेंड आदि के विषय में चर्चा करेंगे। निधि शाह एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है और वो कई सारे मूवी और टेलीविजन में नजर आ चुकी है निधि शाह अभी वर्तमान में टीवी सीरियल अनुपमा कार्यगत है जिससे वो काफी लोकप्रिय हो गयी है ,निधि शाह के बारे में और चर्चा नीचे दिए गए लेख में करेंगे ,उम्मीद है आपको ये पसंद आएगा।

Nidhi Shah Personal Information (निधि शाह निजी जानकारी )

निधि शाह का जन्म 20 अक्टूबर 1998 को मुंबई में हुआ था ,निधि शाह एक गुजराती परिवार से तालुक रखती है निधि शाह आज की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक है इन्होने अपने करियर की शुरुवात साल 2013 में मेरे डैड की मारुती से की थी जिसमे उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ छोटा सा रोल किया था। वही टेलीविज़न शो में उन्होंने साल 2016 में ना जाना दिल से दूर में गुड्डी का किरदार से अपनी शुरुवात की थी।

Name निधि शाह
Nickname Nidz
Date of birth 20 अक्टूबर 1998
Current Age 24 (2022 के अनुसार )
Birthplace मुंबई ,महाराष्ट्र
Zodiac Sign तुला
School /University मिथिभाई ,कॉलेज मुंबई ,महाराष्ट्र
Qualification स्नांतक
Hometown मुंबई
Nationality भारतीय
Religion हिन्दू
profession अभिनेत्री
Debut फिल्म -मेरे डैड के मारुती (2013 )
टेलीविजन -जाना ना दिल से दूर (2016 )
Known For किंजल (अनुपमा सीरियल में )

Nidhi Shah Physical Appearance (निधि शाह शारीरक बनावट )

निधि शाह बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक फिगर की मालकिन है ,और अपनी इस फिटनेस को बरक़रार करने के लिए वो अपने डाइट का खास ध्यान रखती है निधि शाह का यह आकर्षक लुक की वजह से और टेलेंट की वजह से वो दिन बा दिन अपने करियर को आगे बढ़ा रही है। उनकी सुन्दरता को और सुन्दर बनाता है उनके होठ के नीचे का तिल जो उनकी खूबसरती में चार चाँद लगा देता है।

Height 5 फुट “4 “इंच
Weight 52 kg
Body Measurement 32 -26 -34
Hair colour भूरे (आर्टिफीसियल तरीके से )
Eye colour काला
Skin Colour गोरा

Nidhi Shah Family &Education (निधि शाह परिवार और पढ़ाई )

निधि शाह एक गुजराती मध्यवर्गीय हिन्दू परिवार में पैदा हुई थी ,और वही से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपने अपना स्नांतक मिठिभाई कॉलेज से पूरी की ,निधि शाह के पिता का नाम और माता के नाम और व्यवसाय की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है। उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम कारण शाह है। निधि ने अपने स्नांतक के बाद अपने करियर को आगे बढ़ाने को सोचा जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन देने शुरू कर दिए।

Father Name ज्ञात नहीं
Mother Name ज्ञात नहीं
Brother Name कारण शाह
Sister Name नहीं है

Nidhi Shah Marriage & Boyfriend (निधि शाह शादी और बॉयफ्रेंड )

बात करे निधि शाह के अफेयर्स और शादी के बारे में तो अभी वो अविवाहित है। खबरों की मानें तो निधि शाह हरीश चंदनानी को डेट को डेट कर रही है और वो दोनों काफी समय से साथ है। फ़िलहाल अभी उनकी शादी की कोई चर्चा नही है अभी वे दोनों अभी अपने करियर में फोकस कर रहे है उसके बाद ही वो आगे अपने शादी के बारे में सोचेंगे।

Nidhi Shah Career (निधि शाह का करियर )

निधि शाह को बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी। इसी कारण उन्होंने अपने करियर को एक्टिंग की तरफ बढ़ाया। और जगह जगह ऑडिशन देने शुरू किये। उनके इसी लगन की वजह से उन्हें साल 2013 में सिर्फ 15 साल की उम्र में ही फिल्म मेरे डैड की मारुती में एक छोटा सा रोल मिला यही से उन्होंने अपने करियर को और निखारने की ठानी। उसके बाद एक और फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में उन्हें एक रोल के लिए सेलेक्ट कर लिया गया। पर फिल्मो से निधि शाह को वो पहचान न मिली।

इसलिए निधि शाह ने टेलीविज़न में अपनी किस्मत आजमाई और साल 2016 में ना जाना दिल से दूर से टेलेविज़न डेब्यू किया इस सीरियल से निधि शाह को एक नई पहचान मिली। इसके बाद निधि को और टेलीविज़न शो जैसे –तू आशिकी मे ,कवच महाशिवरात्रि सुमन पटवर्धन ,कार्तिक पूर्णिमा और अनुपमा सीरियल में काम करने का मौका मिला। निधि शाह वर्तमान में सीरियल अनुपमा में कार्यगत हैजिसमे वो रुपाली गांगुली और सुधांसु पांडेय,आशीष मल्होत्रा के साथ काम कर रही है जिसमे वो किंजल की भूमिका निभा रही है इस सीरियल के कारण निधि शाह आज की अभिनेत्रियों में एक जाना माना चेहरा बन चुकी है।

Nidhi Shah TV Show List

टीवी शो नाम साल
जाना ना दिल से दूर 2016
तू आशिकी 2017
कवच महाशिवरात्रि ,सुमन पटवर्धन 2019
कार्तिक पूर्णिमा 2020
अनुपमा 2020 -2022( वर्तमान कार्यगत शो )

Nidhi Shah Film List

  • मेरे डैड की मारुती (2013 )
  • फटा पोस्टर निकला हीरो (2013 )
  • वायरस (2017 )

Nidhi Shah Favourite Thing (निधि शाह पसंदीदा चीजें )

Favourite Destination गोवा ,दुबई
Favourite Food पिज़्ज़ा ,पानी पूरी,चॉकलेट
Favourite Pet डॉगी ,बिल्ली
Favourite Actress प्रियंका चोपड़ा
Favourite Actor अक्षय कुमार ,टाइगर श्रॉफ
Favourite Colour काला ,गुलाबी
Favourite Hobby यात्रा करना ,एक्टिंग करना
Nidhi shah pet

Some Fact About Nidhi Shah (निधि शाह के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • निधि शाह अपने करियर की शुरुवात बाल कलाकार के रूप में किया था.
  • निधि शाह की अभी 24 साल की है.
  • निधि शाह ने 2013 में मेरे डैड की मारुती में काम किया था.
  • निधि शाह अभी अनुपमा में किंजल की भूमिका निभा रही है।.
  • निधि शाह को अनुपमा के प्रति एपिसोड के लिए 35000 रुपये मिलते है.
  • निधि शाह अपने सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने नए नए पोस्ट डालती है।.
  • निधि शाह के इंस्ट्राग्राम अकाउंट में उनके लगभग 1 .9 मिलयन फॉलोवर्स है.
  • कोविड के समय पर निधि शाह भी कोविड की शिकार हो गई थी।
Nidhi Shah pic with award

निधि शाह को साल 2021 में अनुपमा सीरियल में Best Supporting Actor के लिए ITA अवार्ड से सम्मानित किया गया था

Nidhi Shah In Instagram

Also read-

lata mangeshkar biography

Shehnaz kaur Gill;

Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

Hansika Motwani wiki,

Madalsa sharma biography in hindi

Sudhanshu Pandey biography in hindi

Smriti Mandhana Biography in hindi

Rupali Ganguly (Anupama Shah )


Spread the love

Leave a Comment