कौन है ? प्रदीप मेहरा आखिर क्यों है इन दिनों सुर्खियों में

Spread the love

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आखिर कौन है प्रदीप मेहरा ? क्यों वो इन दिनों छाए हुए है सोशल मीडिया पर। उनकी वीडियो ने आजकल बहुत ववाही मचा रखी है जिसमे वो दौड़ते हुए नजर आ रहे है तो हम आपको यही बताएँगे की आखिर उनकी वीडियो वायरल होने का मुख्य कारण क्या है कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा,उम्मीद करेंगे की आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।

कौन है प्रदीप मेहरा ?

प्रदीप मेहरा मुख्य रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी है जो अपनी माँ के इलाज के लिए नोएडा आ गए थे। और वो नोएडा के बरौला गांव में रहता है प्रदीप और उनका बड़ा भाई मैकडोनाल्ड में काम करते है जिससे वो अपने घर कर खर्चा और अपनी माँ का इलाज करवा रहे है ,प्रदीप की उम्र महज 19 साल है और इतनी कम उम्र में वो इतनी मेहनत कर रहे है क्योंकि प्रदीप मेहरा इंडियन आर्मी में फौजी बनना चाहते है।जो उसका बा बचपन का सपना है। और इसके साथ साथ वो अपनी पढ़ाई भी कर रहे है , पर उसके पास इतना टाइम नहीं होता की वो अपने प्रैक्टिस कर पाए ,इसलिए प्रदीप जब अपनी ड्यूटी से वापस आते है तो रोज रात अपनी छुट्टी के दौरान 10 km की दूरी दौड़कर पूरी करते है।

कैसे हुआ प्रदीप मेहरा का वीडियो वायरल

एक रात प्रदीप नोएडा की सड़क पर रोज के ही तरह पीठ पर बैग लेके दौड़ लगा रहे थे तभी एक कार वाले ने उन्हें लिफ्ट देने की बात बोली तो प्रदीप ने मना कर दिया वो कारवाला कोई और नहीं बल्कि फिल्मेकर विनोद कापड़ी थे दोनों के वार्तालाब के दौरान उन्होंने उसकी वीडियो बना ली ,जिसमे वो प्रदीप को लिफ्ट देने की बात कर रहे थे पर प्रदीप ने मना करके बोला की में रोज ऐसे ही दौड़ लगाता हूँ ,क्योकि मुझे आर्मी में जाना है और मुझे दिन में टाइम नहीं मिलता इसलिए में रात को दौड़ता हूँ। प्रदीप ने ऐसी बात बोली जो कारवाले के बहुत भा गई। प्रदीप ने बोला की मेहनत सुनसान होनी चाहिए “और कामयाबी का शोर होना चाहिए। उसके बाद उन्होने प्रदीप की वीडियो को ट्वीट कर दिया। रातों ही रात प्रदीप का विडियो इतना वायरल हो गया मानों वो स्टार बन गए हो। कई बड़े -बड़े नेताओ और हस्तियों ने प्रदीप की जस्बे को खूब शराहना दी, प्रदीप को आये दिन इंटरव्यू ,कॉल और मैसेज आ रहे है कई नेताओ ने प्रदीप को सेना में भर्ती के लिए अपनी आश्वासन रखा पर प्रदीप ने कहा की में अपनी मेहनत से सेना में जाना चाहता हूँ।

प्रदीप मेहरा वायरल वीडियो

आखिर क्यों हुए परेशान हुए प्रदीप मेहरा ?

प्रदीप मेहरा का कहना है की लोगो ने उनकी वीडियो को इतना वायरल कर दिया है जैसे उन्होंने क्या ही कर दिया है कर दिया है प्रदीप बोलते है की रोज उन्हें कॉल ,मैसेज ,मीडिया घेर लेते है जिससे वो बहुत परेशान हो गए है वो बोलते है की इन सब के चक्कर में वो अपने काम और दौड़ में ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे है। इसलिए प्रदीप का कहना यही है की मुझे और वायरल ना करा जाये और मुझे अपने लक्ष्य पर फोकस करने दें। कृपया आशा करेंगे की आपको ये प्रेणादायी कहानी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Spread the love

2 thoughts on “कौन है ? प्रदीप मेहरा आखिर क्यों है इन दिनों सुर्खियों में”

Leave a Comment