Rupali Ganguly Biography in Hindi (2022 )

Spread the love

Rupali Ganguly (Anupama Shah ) wiki, Age,height,career,marriage networth(2022) in hindi

Introduction (परिचय )

Rupali Ganguly
Rupali Ganguly

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Rupali Ganguly (Anupama Shah )के बारे में बताएँगे , रुपाली आज के दौर की एक जाना माना चेहरा बन चुकी है उनके कुछ समय पहले आये स्टार प्लस के शो अनुपमा से उन्हें इतनी लोकप्रियता मिल चुकी है की वो घर -घर में जानी जाती है। रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कलकत्ता पश्चिम बंगाल में हुआ था ,और पेशे से रुपाली एक मॉडल ,अभिनेत्री है रुपाली अपने किरदारों को इतनी बखूभी निभाती है की लोग उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाते है। रुपाली से जुड़े हुए और बातो को हम नीचे आर्टिकल में पूरा करेंगे कृपया इसे पूरा पढ़िएगा उम्मीद करेंगे आपको ये लेख पसंद आयेगा।

Rupali Ganguly personal information (रुपाली गांगुली निजी जानकारी )

Rupali Ganguly का जन्मएक बंगाली परिवार में हुआ था जो कलकत्ता में ही अपने परिवार के साथ ही रहती थी । Rupali Ganguly (Anupama Shah )को काफी छोटी उम्र से ही एक्टिंग और डांसिंग में खिचाव रहा और फिर उन्होंने एक्टिंग में ही अपने करियर को चुना ,महज सिर्फ 9 साल की उम्र में उन्होंने 1985 में फिल्म साहेब में अपना डेब्यू किया।

Name Rupali Ganguly
Nick Name रूपा
Date of birth 5 अप्रैल 1977
Current Age 45 साल (2022 के अनुसार )
Birthplace पश्चिम बंगाल (कोलकाता )
Education स्नांतक (होटल मैनजमेंट )
Hometown कलकत्ता
Zodiac Sign मेष
Religion बंगोली
Nationality हिन्दू
Profession अभिनेत्री ,मॉडल
debute फिल्म -(साहेब) 1985
वर्तमान में कार्यगत -स्टारप्लस शो (अनुपमा )

Rupali Ganguly physical appearance (भौतिक उपस्थिति )

Rupali Ganguly अपने सेहत का काफी ध्यान रखती है रुपाली गांगुली अपने फिटनेस को लेके बहुत ही सचेत रहती है वो अपने डाइट का खास ध्यान रखती है और हेल्दी डाइट को फॉलो करती है ,जिससे वो काफी जवान और एनर्जेटिक दिखती है।

Height 5 फुट ” 5 ” इंच
Weight 58 kg
Body Measurement 36 -28 -35
Hair Colour काला
Eye Colour हल्का भूरा
skin Colour गोरा

Rupali Ganguli Family &Education in hindi (रुपाली गांगुली पढ़ाई और परिवार )

Rupali Ganguly बचपन से ही एक बंगाली परिवार में पली बढ़ी है ,जो 5 अप्रैल 1977 को एक पैदा हुई थी। रुपाली गांगुली के पिता का नाम अनिल गांगुली है जो एक लेखक और एक डायरेक्टर है उनके माता का नाम रजनी गांगुली है जो एक ग्रहणी है उनके भाई का नाम विजय गांगुली है जो पेशे से एक अभिनेता और निर्माता है रुपाली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कलकत्ता से ही पूरी करी ,उसके बाद रुपाली गांगुली ने अपने स्नांतक की डिग्री होटल मैनजमेंट में प्राप्त की। उसके बाद रुपाली ने अभिनय करना शुरू कर दिया।

पिता का नाम अनिल गांगुली
माता का नाम रजनी गांगुली
भाई का नाम विजय गांगुली
बहन का नाम ज्ञात नहीं

Rupali Ganguly career in Hindi(रुपाली गांगुली का करियर हिंदी में )

Rupali Ganguly ने बचपन से ही निर्णय लिया था कि उन्हें उन्हें एक्टिंग में जाना है अपनी यही द्रंढ निश्चय के वजह से उन्हें महज 9 वर्ष की उम्र में एक पिक्चर में उन्हें बतौर बाल कलाकार के रूप में काम करने का मौका मिला जो 1985 में आई फिल्म साहिब के लिए थी इसकी काफी समय बाद सन 2000 में रूपाली गांगुली को अभिनेत्री के रूप में टीवी धारावाहिक सुकन्या के लिए चुना गया यहीं से रूपाली की करियर की शुरुआत प्रारंभ हुई। इस शो के बाद रूपाली गांगुली को कई और धारावाहिक शो में काम करने का मौका मिला जैसे- दिल है कि मानता नहीं, जिंदगी तेरी मेरी कहानी और संजीवनी ,संजीवनी शो में रूपाली ने सिमरन का किरदार निभाया जो सन 2003 में आया था और इस सीरियल से रूपाली को काफी लोकप्रियता मिली।

उसके बाद रुपाली ने सारा भाई Vs सारा भाई में मोनिशा साराभाई की भूमिका निभाई इसमें भी रुपाली की किरदार को बहुत पसंद किया गया। इसके अलावा रुपाली ने कुछ फिल्मों में भी अपना करियर को आजमाया, जिसमे –मेरा यार मेरा दुश्मन , अंगारा ,दो आंखे बारह हाथ ,सतरंगी पैराशूट शामिल है रुपाली गांगुली ने अपने करियर में एक बड़ा मकाम हासिल किया। अभी रुपाली वर्तमान में टीवी धारावाहिक अनुपमा में कार्यगत है जिसमे वो एक एपिसोड के 60,000 चार्ज करती है। वो शो एक ऐसा शो हैजिसे हर घर में देखा जाता है शायद ही कोई ऐसा घर हो जहा यह शो न देखा जाता हो।

Rupali Ganguli TV show list in hindi (रुपाली गांगुली टीवी शो )

रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल के नाम सन
सुकन्या 2000
दिल है की मानता नहीं 2002
जिंदगी तेरी मेरी कहानी 2003
संजीवनी 2003 -2005
सारा भाई Vs सारा भाई 2004 -2006
बा बहू और बेबी 2005 -2010
कहानी घर -घर की 2007
आपकी अंतरा 2009
परवरिश -कुछ खट्टे कुछ मीठे 2011 -2013
मुझे मेरी फैमिली से बचाओ 2011
अनुपमा 2020
रुपाली गांगुली के कुछ प्रमुख टीवी धारावाहिक शो

Rupali Ganguli Films (रुपाली गांगुली फिल्म )

रुपाली गांगुली फिल्म सन
साहेब 1985
मेरा यार मेरा दुशमन 1987
दो आँखे बारह हाथ1997
सतरंगी पेराशूट 2011

Rupali Ganguli participate as contestant show list (रुपाली गांगुली शो लिस्ट जिसमे उन्होंने प्रतियोगी के रूप में भाग लिया )

बिग -बॉस सीजन 1 2006
जरा नचके दिखा 2008
खतरों के खिलाडी 2 फियर फैक्टर 2009
किचन चैंपियन 2 2010
मीठी छूरी नम्बर 1 2010
बायोस्कोप 2004

Rupali Ganguli Marriage & Boyfriend and children (रुपाली गांगुली शादी ,बॉयफ्रेंड ,बच्चे )

Rupali Ganguly की शादी की बाद करे तो रुपाली ने Ashwin k verma जो की व्यवसाय से एक बिज़नेस में है जिससे उन्होंने लम्बे समय के डेटिंग के बाद उनसे 2013 में शादी कर ली। रुपाली ने लव मैरिज की है उन्होंने पुरे रीती रिवाज के साथ शादी रचाई गयी। शादी के करीब दो साल बाद उनके एक बेटे का जन्म हुआ था जिसका नाम रुद्रांश वर्मा है। वो अपने पूरी परिवार के साथ मुंबई में ही रहते है।

बॉयफ्रेंड का नाम आश्विन के वर्मा
पति का नाम आश्विन के वर्मा
बेटा का नाम रुद्रांश
बेटी का नाम नहीं है
रुपाली गांगुली के पति
रुपाली गांगुली का बेटा

Rupali Ganguli Favourite thing (रुपाली गांगुली पसंदीदा चीज )

पसंदीदा खाना आलू पराठा , गोलगप्पा ,दाल फ्राई
पसंदीदा जगह लन्दन ,नैनीताल ,गोवा
पसंदीदा शौक यात्रा करना , डांस करना ,तैराकी करना
पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन
पसंदीदा एक्ट्रेस श्रीदेवी , माधुरी दीक्षित
पसंदीदा कलर नीला ,आसमानी

Rupali Ganguli Awards list (रुपाली गांगुली पुरुस्कार )

  • Indian Telly awards >best actress in a negative role 2004
  • Indian Telly award >best actress in a comic role 2004
  • Indian Television Academy Award >Best Actress for web series 2017
  • Nickelodeon kids ‘choice Awards ‘India >Favourite TV Actress for Anupama 2020
  • Dada Saheb phalke awards >most promising actress for anupama 2022

Some impotant fact about Rupali ganguly (रुपाली गांगुली के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • रुपाली एक बंगाली परिवार से तालुक रखती है.
  • उन्होंने एक फिल्म में अपनी आवाज भी दी है.
  • रुपाली ने एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुवात की.
  • रुपाली ने अपनी खुद की एक विज्ञापन कंपनी भी खोली है.
  • रुपाली गांगुली के पिता एक लेखक और निर्देशक है.
  • उन्होंने एक बिज़नेस में से शादी करी है.
  • रुपाली जी के पास कुल 10 से 15 करोड़ की सम्पत्ति जुटाई है.
  • दूरदःर्शन के टीवी कार्यक्रम बायोस्कोप में रुपाली ने बतौर होस्ट के रूप में काम किया

rupali ganguly Instagram

https://www.instagram.com/rupaliganguly/

Also ReadShehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love

4 thoughts on “Rupali Ganguly Biography in Hindi (2022 )”

Leave a Comment