Shehnaz Gill biography in hindi(2022) |

Spread the love

Shehnaz Gill biography in hindi(2022) |Shehnaz kaur Gill age, height, family, Education , boyfriend ,career in Hindi

Introduction(परिचय )

आज हम इस आर्टिकल में Shehnaz kaur Gill के विषय में चर्चा करेंगे। आज के समय में शहनाज गिल कौर एक जाना माना चेहरा बन चुकी है शहनाज़ कौर गिल पंजाबी और भारतीय अभिनेत्री है Shehnaz Gill दिखने में बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक है शहनाज़ कौर अभिनेत्री के साथ साथ एक मॉडल और एक गायिका भी है इनका जन्म 27 जनवरी 1993 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था ,शहनाज़ कौर ने अपने करियर की शुरुवात एक म्यूजिक वीडियो एलबम और मॉडलिंग से की । इनकी लाइफ स्टाइल ,फॅमिली ,एजुकेशन ,करियर को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा। और हमें उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आएगा।

Shahnaz gill personal information(शहनाज़ कौर गिल निजी जानकारी )

शहनाज़ कौर एक पंजाबी (सिख ) फैमिली से तालुक रखती है उनके परिवार में उनके माता -पिता और एक भाई है Shehnaz kaur Gill का निक नेम सना है वो बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग करना चाहती थी और उन्होंने अपने सपनो को पूरा भी किया , शहनाज़ बचपन से ही नटखट स्वभाव की थी ,और अभी भी उनका स्वभाव ऐसा ही है ,जो उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है। उनकी यही खट्टी -मिठी शरारतें बिग -बॉस 13 में देखने को मिली थी ।

Name Shehnaz kaur Gill
Nick Name सना
Birthplace अमृतसर (पंजाब )
Date of Birth 27 जनवरी 1993
Current Age 29 साल (2022 )के आधार पर
School /University लवली प्रोफेशन यूनिवर्सिटी ,फगवाड़ा (पंजाब )
Qualification स्नांतक
Nationality इंडियन
Religion सिख
Zodiac Sign कुंभ राशि
Home town अमृतसर
Profession अभिनेत्री ,मॉडल ,गायिका
Debut शिव दी किताब (2015 )
Famous For बिग -बॉस 13

Shahnaz gill Family & Education (शहनाज़ कौर फैमिली और पढ़ाई )

Shehnaz Gill का बचपन उनके जन्म स्थल अमृतसर पंजाब में ही गुजरा। बचपन से ही उन्हें गायिका अभिनेत्री और नृत्य का शौक था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पंजाब से ही पूरी की , उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पढ़ाई में इतनी अच्छी नहीं थी वह अपनी क्लास भंग कर दिया करती थी। उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब से अपने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करी उनके परिवार में उनकी की मम्मी पापा और उनका एक भाई है उनके पिता का नाम संतोष सिंह सुख कौर तथा माता का नाम परमिंदर कौर और उनके भाई का नाम शहबाज़ बेदशा है शहनाज अपनी सेहत को लेकर बहुत ही जागरूक रहती हैं और अपने सेहत को मेन्टेन रखने के लिए अपनी डाइट पर खास ध्यान रखती है.

Father Name संतोष सिंह सुख कौर
Mother Name परमिंदर कौर
Brother Name शहबाज़ बेदशा गिल कौर
Sister Name ज्ञात नहीं

Boyfriend
सिद्धार्थ शुक्ला

Shahnaz gill Physical appearance (शहनाज़ कौर गिल भौतिक उपस्थिति )

Height 5 फुट “5 “इंच
Weight 55 kg
Body Measurement 32 -28 -32
Eye colour काला
Hair Colour भुरे
skin colour गोरा

Shahnaz Gill Career Information in hindi (शहनाज़ कौर करियर )

Shehnaz Gill ने अपने करियर की शुरुवात बतौर एक मॉडल और म्यूजिक वीडियो आर्टिस्ट के रूप में की थी। इसके अलावा उन्होंने शुरू -शुरू में कई मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। शहनाज गिल कौर का पहला गाना साल 2015 में आया था जिसके बोल शिव दी किताब” जो गुरविंदर बरार के द्वारा गाया गया था, इसके बाद इन्होने कई अनेक म्यूजिक वीडियो में काम किया जैसे” मजे दी जट्टी” , जो बहुत पसंद किया गया दर्शकों के द्वारापिंड दिया कुड़ियाYeah Sorry“, कह गई सॉरी , “कुर्ता पजामा” ,” सोना सोना आदि म्यूजिक वीडियो में काम किया। इसके साथ-साथ शहनाज़ गिल ने बड़े पर्दे में भी काम किया जिसमें उनकी पहली फिल्में (सत श्री अकाल) 2017 में आई फिर 2019 में “काला शाह काला “पंजाबी फिल्म आई जो बहुत हिट हुई इसके बाद साल 2019 से 20 तक यह बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर आई और उसकी दूसरी विजेता भी रही यहाँ से शहनाज़ को घर घर में बहुत लोकप्रियता मिली। इसके बाद शहनाज़ 2020 में मुझसे शादी करोगी शो में नजर आई पर कोविड-19 केेेेेे कारण इस शो को जल्द ही बंद करवा दिया गया. इसके साथ-साथ ही शहजान गिल कौर को 2019 में टीवी में टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन में 13 वा स्थान मिला। और उन्हें ET Inspiring Women Awards में promising Fresh Face के रूप में भी सम्मानित किया गया.

controversy (विवाद )

Shehnaz Gill को विवादों में तब घेरा गया, जब वह बिग बॉस 13 में शामिल थी शहनाज ने अभिनेत्री हिमांशी खुराना के सॉन्ग आई लाइक इट के गाने पर बुरी टिप्पणी करी। जिससे उन दोनों अभिनेत्रियों में काफी कहासुनी हुई और दोनों ने एक दूसरे के बारे में कभी बुराइया करी। शहनाज कौर ने अपने मेकअप आर्टिस्ट ऐडी के साथ लाइव स्नैपचैट वीडियो पर हिमांशी खुराना के गाने आई लाइक इट का वीडियो बनाकर अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था और उसका मजाक उड़ाया जिससे हिमांशी खुराना भड़क गई दोनों में काफी लंबे समय तक कहासुनी हुई।

Shahnaz kaur Gill all Song ( शहनाज़ कौर गिल के गाने)

  • Tu yaheen hai
  • Tuada kutta Tommy
  • Veham
  • Staight up jatti
  • sidewalk
  • Mind Na kar
  • Burberry
  • Keh gayi sorry
  • Range
  • Mutiyare
  • shiv di kitaab
  • shona shona
  • kurta pajama etc .

Shahnaz kaur gill and Siddharth sukla relationship(शहनाज़ कौर और सिद्धार्थ शुक्ला सम्बन्ध )

Shehnaz kaur Gill और Shiddharth sukla की जोड़ी उन दिनों बहुत लोकप्रिय हुआ करती थी जब वो दोनों बिग -बॉस 13 में प्रतियोगी बनकर आये थे। दोनों हर वक़्त साथ ही दिखाई देते थे। दोनों में बहुत ही गहरी दोस्ती थी । लोगो का तो यही कहना है की वो दोस्त से बढ़कर है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लवस्टोरी बिग बॉस 13 से शुरू हुई थी उस समय वह दोनों बहुत चर्चा में थे दोनों में काफी गहरा लगाव था बिग बॉस के अंदर दोनों की खट्टी मीठी नोकझोंक भी चलती रहती थी वह दोनों बिग बॉस से बाहर भी साथ में स्पॉट किये जाते थे ,लोग उन्हें प्यार से सिडनाज कहकर बुलाते थे दोनों ने साथ में कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया खबरों के अनुसार जल्दी ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल कौर शादी करने वाले थे पर भगवान को यह मंजूर ना था और 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को अलविदा कह गए और दोनों की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

Shahnaz kaur gill favourite thing(शहनाज़ कौर पसंदीदा चीज )

Favourite destination दुबई ,लन्दन
Favourite foodरुमाली रोटी और चॉकलेट ,पिज़्ज़ा
Favourite actor अमरिंदर गिल , सिद्धार्थ शुक्ला
Favourite actressदीपिका
Favourite petडॉग ,खरगोश
Favourite colourकाला ,गुलाबी

शहनाज़ गिल कौर के बारे में पूछे जाने वालें सवाल ?

  • शहनाज़ कितने साल की है ?
  • शहनाज़ कौर 29 साल की है.
  • क्या शहनाज़ की शादी हो गयी है?
  • नहीं शहनाज़ की शादी अभी तक नहीं हुई है.
  • शहनाज़ के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है ?
  • शहनाज़ के बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला थे.
  • क्या शहनाज मुस्लमान है ?
  • नहीं शहनाज़ एक पंजाबी सिख परिवार से है।
  • शहनाज़ की बहन कौन है ?
  • शहनाज़ की बहन के में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं है।

Shehnaz kaur Gill Instagram

Also Read– Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love