Smriti Mandhana Biography in hindi ,wiki(2022)|Smriti Mandhana(indian cricketer ) Age,height,career,boyfriend etc.

Spread the love

Introduction

हैलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Smriti Mandhana के जीवन के बारे में जानेगे। ऐसा कोई क्रिकेट प्रेमी नहीं होगा जो स्मृति को न जानता हो ये आज India Women team की जान है ,इनकी एक खासियत है की ये बाएँ हाथ की बल्लेबाज है women क्रिकेट को आगे लेने में इनका भी अहम योगदान है।

Smriti Mandhana personal information

Smriti Mandhana एक मारवाड़ी ख़ानदान से है इनका जन्म 18 जुलाई सन 1996 में महाराष्ट्र में हुआ था , अब वह 26 साल की हो गयी है। इनका पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधना है।

नाम Smriti shriniwas Mandhana
जन्मदिन 26 /07 /1996
उम्र 26
जन्म स्थान महाराष्ट्र
नागरिकता भारतीय
पेशा क्रिकेटर
धर्म हिन्दू
जाति मारवाड़ी
राशि कर्क
व्यवसाय क्रिकेटर

Smriti Mandhana family & education

Smriti Mandhana family image
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana के पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है वे भी अपने समय में जिला स्तरीय क्रिकेटर रह चुके है। उनकी माँ का नाम स्मिता मंधाना है और वह एक हाउस वाइफ है। उनके भाई का नाम श्रवण मंधना है और वह भी एक जिला स्तरीय क्रिकेटर है साथ ही वह सांगली में प्राइवेट बैंक के मैनेजर भी है।

Smriti Mandhana and his brother practice

Smriti Mandhana ने सांगली ,महाराष्ट्र के कॉलेज ,चिंतामन रओ कॉलेज से अपनी कॉमर्स की डिग्री को पूरा किया है।

पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना
माता का नाम स्मिता मंधाना
भाई का नाम श्रवण मंधना
एजुकेशन कॉमर्स डिग्री
शादी नहीं
बॉयफ्रेंड ज्ञात नहीं
बच्चे नहीं

Smriti Mandhana physical appearance

Smriti Mandhana तो देखने में बहुत सुंदर है जिस वजह से वह नेशन क्रश भी रह चुकी है ,

Smriti Mandhana
लम्बाई 5 फुट 4 इंच
वजन 54किलो (लगभग )
शारारिक माप 32 -28 – 34
आँखो का रंग काला
बालो का रंग काला
त्वचा गोरा

Smriti Mandhana career information in hindi

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana की क्रिकेट मे रुचि अपने भाई को क्रिकेट खेलते हुई आई वह उनके परिवार ने उनकी इस प्रतिभा को पहचान ओर उन्हे क्रिकेट की प्रैक्टिस कराते रहे जब वह सिर्फ 9 साल की थी तभी उनको अन्डर 15 (महाराष्ट्र )मे खेलने का मोका मिल गया फिर उन्होंने 11 की उम्र मे उनकी बहतेर परफ़ॉर्मनस को देखते हुए इनको अंडर 19 (महाराष्ट्र ) मे जगह मिली।

अब बात करे उनकी अन्तराष्ट्रीय करियर की

Smriti Mandhana ने अपना अन्तराष्ट्रीय डेब्यू 2013 में बांग्लादेश के टीम के खिलाफ वनडे में किया था। और इंगलैण्ड के खिलाफ 2014 में ही उनको टेस्ट क्रिकेट में भी जगह मिल गयी जिसमे इन्होने 73 रन बनाये थे। 2017 में वर्ल्ड कप के क्वालीफाई मैच में उन्होंने दमदार 90 रन बनाये। और हाल ही में ICC Women world cup (2022 )में Smriti Mandhana ने अपने करियर का 5 वा वन डे शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया। उन्होंने हरमन प्रीत के साथ 184 रन के साझेदारी की और वेस्टइंडीज को 317 रन का लक्ष्य दिया था ओर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 71 रन 84 गेंदों मे बनाए ।

Smriti Mandhana relationship

खबरों की मानें तो स्मृति मंधाना अभी सिंगल है वो अभी किसी को डेट नहीं कर रही , कोरोना काल में लॉकडाउन में जब सब अपने घर में समय बिता रहे थे ,उस दौरान सोशल मीडिया में स्मृति के शादी को लेके एक सवाल सामने आया उनके एक फैन ने उनसे एक प्रश्न पूछा – की आपके लाइफ पार्टनर बनने का क्या पैमाना होगा ?तो स्मृति ने एक मजेदार जवाब दिया

  • Number 1 . He should love me
  • Number 2 .He should follow criteria number one

स्मृति के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी।

Smriti Mandhana favourite thing

पसंदीदा शौक पढ़ना , क्रिकेट खेलना , यात्रा करना
पसंदीदा खाना घेवर ,राजमा चावल ,मोमो
पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुकार
पसंदीदा एक्टर शारुख खान
पसंदीदा जगह USA
पसंदीदा कोच अनंत ताम्बेकर
पसंदीदा गाना चन्ना मेरे आ मेरे आ (ऐ दिल है मुश्किल )
पसंदीदा सिंगर अरिजीत सिंह

Smrithi mandhana Awards

  • 2018 मे बेस्ट वुमन इंटरनेशनल क्रिकेटेर का अवॉर्ड इन्हे bcci ने इन्हे दिया था ।
  • 2019 मे इन्हे भारतीय सरकार द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
  • ओर 2019 मे ही इन्हे icc वुमन क्रिकेटर द इयर का अवॉर्ड मिला ।

Smrithi Mandhana Cars collection

Cars 2Price
Swift Dzire 9 Lakh
Hyundai Creta 17 lakh
Hyundai Elite 10 lakh
Mahindra XUV 5 00 16 Lakh

smriti_mandhana Instagram

Also ReadShehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,


Spread the love

Leave a Comment