Sudhanshu Pandey(vanraj shah)Biography in Hindi

Spread the love

Sudhanshu Pandey (vanraj shah )Biography (2022 ) Height ,Age ,Education ,career ,marriage in Hindi

Introduction (परिचय )

Sudhanshu Pandey
Sudhanshu Pandey photo

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Sudhanshu Pandey की जो की छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे के भी सितारें है इन्होने कई फिल्मों और टीवी शो में अपना योगदान दिया है। इनका जन्म 22 अगस्त 1974 को कानपुर ,उत्तर प्रदेश में हुआ था ,जो की एक भारतीय अभिनेता ,मॉडल और गायक है। इनकी पूरी जीवनी को जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा ,उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आएगा।

Sudhanshu Pandey personal Information (सुधांसु पांडे निजी जानकारी )

सुधांसु का पूरा नाम सुधांसु पांडे है लोग इन्हें प्यार से अंश कहकर बुलाते है। sudhansu का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था sudhansu ने अपने करियर की शुरुवात बतौर एक मॉडल के रूप में की थी बाद में उन्हें सन 2000 में फिल्म खिलाडी 420 में अपने करियर को आगे बढ़ाने का एक मौका मिला इसके बाद sudhansu ने कई और फिल्मों में भी काम किया – सिंह इज किंग ,सिंघम ,सियासत , बाईपास रोड आदि शामिल है। sudhansu panday अभी स्टारप्लस के शो अनुपमा में कार्यगत है जिसमे उनके अभिनय को बहुत पसंद किया जा रहा है।

Name सुधांसु पांडे
Nickname अंश
Date of Birth 22 अगस्त 1974
Current Age 48 साल (2022 के अनुसार )
Birthplace लखनऊ (उत्तर प्रदेश )
school &University स्कूल -आर्मी स्कूल
कॉलेज -उत्तराखंड कुमाऊ यूनिवर्सिटी
Education स्नांतक
Zodiac sign कुंभ राशि
Religion हिन्दू
Nationality भारतीय
profession अभिनेता ,सिंगर
Debut फिल्म -खिलाड़ी 420 (2000 )
टीवी शो -झाँसी की रानी (2011 )

Sudhanshu Pandey Physical Appearance( सुधांसु पांडे शारीरिक बनावट )

Sudhansu panday काफी हस्ट -पुस्ट और सुडोल शरीर के है ,जो उन्हें एक अच्छा स्टार वाला लुक देता है वो देखने में भी काफी आकर्षित लगते है सुधांसु अपने फिट बॉडी के लिए अच्छी डाइट का सेवन करते है और इसके साथ -साथ जिम और exercise का सहारा लेते है इसी कारण वो 48 के उम्र में भी काफी जवान लगते है।

Height 6 फुट “1 “इंच
Weight 85 kg
Body Measurement 44 -34 -16
Eye colour भूरा
Hair colour काला
Skin Colour गोरा
Sudhanshu Pandey photo

Sudhanshu Pandey Family & Education (सुधांसु पांडे परिवार और पढ़ाई )

सुधांसु पांडे एक हिन्दू परिवार में पैदा हुए थे। उनका जन्म स्थल लखनऊ उत्तरप्रदेश है जहाँ से उन्होंने अपने बचपन की पढ़ाई पूरी की और अपना बचपन व्यतीत किया। सुधांसु के सयुंक्त परिवार से तालुक रखते है उनके पिता का नाम हरीश चंद्र पांडेय है जो की एक इंडियन आर्मी में कार्यगत थे ,उनकी माता का नाम की कोई जानकारी प्राप्त नहीं है सुधांसु ने प्रारम्भिक शिक्षा लखनऊ से ही प्राप्त की। और बाद में अपने आगे की पढ़ाई के लिए वो नैनीताल के कुमाऊ विश्वविद्यालय आ गए थे। उसके बाद उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चले गए थे।

Father Name हरीश चंद्र पांडे
Mother Name नहीं पता
Brother Name पियूष पांडे
Sister Name नहीं पता
Girlfriend Name मोना पांडे
sudhansu panday parents

Sudhanshu Pandey Marital Status & children (सुधांसु पांडे विवाहित स्थिति और बच्चे )

इनकी की विवाहित स्थिति की बात करें तो सुधांसु वर्तमान में शादी -शुदा है सुधांसु की प्रेमिका का नाम मोना पांडे है सुधांसु ने महज 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी। वो अपने विवाहित जीवन से बेहद खुश है उनकी और उनकी पत्नी से उन्हें दो बेटे है जिनका नाम निर्वाण पांडे और विवान पांडे है।

Marital Status शादी -शुदा
Girlfriend Name मोना पांडे
Wife Name मोना पांडे
Children हा
Son Name विवान [पांडे
निर्वाण पांडे
Daughter Name नहीं है

Sudhanshu Pandey Career (सुधांसु पांडे का करियर )

सुधांसु पांडे की करियर की बात करे तो वो पहले आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे। पर बाद में उनका इंट्रेस मॉडलिंग की तरफ बढ़ने लगा ,और उनके इस फैसले में उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया,और सिर्फ 19 साल की उम्र से ही सुधांसु ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। मॉडलिंग करते करते इन्हे बाद में फिल्मों और टीवी सीरियल में काम मिलने लगे ,सिधांसु पांडे को अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू साल 2000 में फिल्म खिलाड़ी 420 से मिली जिसमे इन्होने स्पेक्टर राहुल सिंह का किरदार निभाया था। वही अगर इनकी टीवी डेब्यू की बात करे तो इन्होने साल 2001 में D .D National के शो दिशाये में समीर गुप्ता का रोल निभाया था ,इसके बाद sudhansu panday ने कई फिल्मों ,टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया। सुधांसु ने हिंदी फिल्मो के साथ -साथ तमिल फिल्मो में भी काम किया है। अभी ये टीवी शो अनुपमा में वनराज शाह ( अनुपमा के पति ) की भूमिका निभा रहे है।
Sudhanshu Panday की फिल्म ,टीवी शो ,और वेब सीरीज की सूची नीचे दर्शायी गई है।

Sudhanshu Pandey Movie list

खिलाड़ी 420 2000
किस किस को2004
मदहोशी2004
पहचान (The face of truth )2005
The myth2005
2.0 2018
दस कहानियां 2007
सिंह इस किंग2008
सिंघम 2011
चूड़ियां पंजाबी फिल्म2015
बाईपास रोड2019
जादू सा चल गया2006
कठपुतली2006
धारा2008
एक नूर 2011
Tell me O khuda2011
जिया ओ जिया2017
The power2021
seasone with love2019
मनोरंजन2006
राधे 2021
फितरत 2021
शेरशाह2021
सास बहू और sunsex2020
बिल्ला बिल्ला 22012

Sudhanshu Pandey TV Shows list

दिशायें 2001
ये मेरी लाइफ है 2004
झाँसी की रानी 2011
सियासत 2014
चक्रवर्ती अशोक सम्राट 2015
गुब्बारे 2000
कन्यादान 2000
CID 2005 -2006
वीर की अरदास वीरा 2012
तम्मना 2016
24 सीजन 2 2016
भारतवर्ष 2016
अनुपमा 2020 (वर्तमान में कार्यगत )

Sudhanshu Pandey Web Series list

Hundred 2020
THE CASINO 2020
JAMAI 2 .0 2019 -2021

Sudhanshu Pandey Favourite Thing (सुधांसु पांडे पसंदीदा चीजें )

avourite Destination लन्दन , नैनीताल ,मालदीव
Favourite Hobby सिंगिंग ,लिखना , बैडमिंटन खेलना
Favourite Food छोले भटूरे
Favourite Actor अमिताभ बच्चन
Favourite Actress मधुबाला ,माधुरी ,जूही चावला
Favourite Colour काला , नीला ,सफ़ेद
Favourite pet डॉग ,बिल्ली

Some Fact About Sudhanshu Pandey (सुधांसु पांडे के बारे में कुछ रोचक तथ्य )

  • सुधांसु पांडे मॉडलिंग से पहले आर्मी अफसर बनना चाहते थे.
  • सुधांसु पांडे को खाली वक्त में गाने गुनगुनाने का शौक है.
  • सुधांसु शिवजी के बहुत बड़े भक्त है.
  • सुधांसु को डॉगी बेहद ही पसंद है.
  • Sudhansu panday एक फेमस बेंड ABOB (A band of boys ) के हिस्सा रह चुके है.
  • इनके डॉगी का नाम जैक पांडे है.
  • sudhansu panday को अपनी पहली सैलरी 25000 रुपये मिले थे।
  • सुधांसु panday ने अपने हाथ में त्रिशूल का टैटू भी बनाया है।
sudhansu panday friends


sudhanshu panday Awards (सुधांसु पांडे पुरुस्कार )

  • sudhansu panday को साल 2013 में बिल्ला 2 फिल्म में बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए south Indian international movie awards से सम्मानित किया गया था।
  • साल 2021 में उन्हें अनुपमा सीरियल में बेस्ट एक्टर के लिए Indian television academy awards से सम्मानित किया गया।
  • 2022 में sudhansu panday को फिर अनुपमा सीरियल के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड्स दिया गया।

Sudhansu panday in Instagram

https://www.instagram.com/p/CbfLNZSpni9/

sudhansu panday instagram

Also Read

Shehnaz kaur Gill 

 Shivangi Joshi Biography

shanaya kapoor biography

Ashnoor Kaur biography

shanaya kapoor biography

Hansika Motwani wiki,

disclaims –

आज के इस लेख में सुधांसु पांडे से जुडी सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया गया है और ये सब जानकारी इंटरनेट द्वारा ही लिया गया है। अगर इसमें आपको कुछ गलत लगे तो आप हमें ईमेल जरिये बता सकते , अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप fineststar.in के और आर्टिकल पढ़िएगा ,हमारे वेबसाइट में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।


Spread the love

1 thought on “Sudhanshu Pandey(vanraj shah)Biography in Hindi”

Leave a Comment